उत्तर प्रदेश / लखनऊ :
योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की दूसरी बार 25 मार्च को शपथ लेंगे. 25 मार्च को शाम 4 बजे होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए पीएम मोदी समेत विपक्षी नेताओं को भी न्योता दिया जाएगा. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव को भी शपथ ग्रहण समारोह के लिए बुलावा भेजा जाएगा. इसके अलावा कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी शपथ ग्रहण में आने के लिए बुलावा भेजे जाने की उम्मीद है.
45 हजार लोगों के शामिल होने की उम्मीद
सूत्रों की मानें तो योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में 45 हजार लोग शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम के लिए 200 VVIP अतिथियों की लिस्ट तैयार की गई है.
लखनऊ स्टेडियम में होगा कार्यक्रम
योगी आदित्यनाथ के दूसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा. इस स्टेडियम को पहले इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के नाम से जाना जाता था.