उत्तराखंड :
गढ़वाल में चारधाम की तरह कुमाऊं मंडल में नया मानसखंड कॉरिडोर बनाने के लिए शासन ने कसरत शुरू कर दी है। मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने मानसखंड मंदिरमाला मिशन के लिए कुमाऊं मंडल के सभी जिलाधिकारियों को तत्काल सूचना भेजने के निर्देश दिए हैं। मिशन के तहत कुमाऊं मंडल के 29 पौराणिक मंदिर चिह्नित किए गए हैं।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, लोक निर्माण विभाग और पर्यटन विभाग भी मंदिरमाला मिशन के तहत मंदिरों को रोड व रोपवे कनेक्टिविटी की संभावना तलाश रहे हैं। प्रमुख सचिव (लोनिवि) आरके सुधांशु के मुताबिक, जिलाधिकारियों से रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद विभाग मंदिरों को जोड़ने वाली सड़कों के चौड़ीकरण और वहां पहुंचने के लिए मार्गों को सुगम बनाने की योजना पर काम करेगा।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, मानसखंड कॉरिडोर के तहत करीब 21 रोपवे बनाने की योजना है। सही संख्या का पता जिलाधिकारियों की रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद ही चलेगा।
मुख्यमंत्री के निर्देश हैं कि मानसखंड की परिकल्पना के तहत आने वाले जितने भी धार्मिक स्थल हैं और पर्यटक स्थल हैं, उन्हें अच्छी कनेक्टिविटी दी जाए। हम लोगों ने इस पर काम करना शुरू कर दिया है। इसके इस्टीमेट तैयार करने को कह दिया गया है। तीर्थांटन और पर्यटन की दृष्टि से यह बहुत महत्वपूर्ण योजना है।- आरके सुधांशु, प्रमुख सचिव, लोनिवि
मंदिरमाला मिशन में शामिल होने वाले जिलों के मंदिर