Wednesday, September 27, 2023
Home मध्यप्रदेश हमने कोरोना की गति को नियंत्रित किया है, परंतु लड़ाई अभी लंबी...

हमने कोरोना की गति को नियंत्रित किया है, परंतु लड़ाई अभी लंबी है : मुख्यमंत्री चौहान ,मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश ,भोपाल :

संक्रमण की चेन तोड़ना आवश्यक, सभी जिले प्रभावी कार्रवाई करें
जिन जिलों में पॉजिटिविटी रेट अधिक है, कोरोना कर्फ्यू सख्ती से लागू करें
सर्दी, खाँसी, जुकाम हो तो आइसोलेट कर दवाएँ दें
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 18 जिलों के क्राइसिस मैनेजमेंट समूहों से बातचीत की

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में हमने कोरोना की गति को नियंत्रित किया है, पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में नए कोरोना मरीजों की तुलना में अधिक मरीज़ रिकवर हो रहे हैं। एक्टिव प्रकरण जो  94 हज़ार से अधिक हो गए थे, अब 90 हज़ार 796 हो गए हैं। परंतु लड़ाई अभी लंबी है। संक्रमण की चेन तोड़ना आवश्यक है। इसे तोड़ने के लिये सभी जिले प्रभावी कार्रवाई करें।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जिन जिलों में पॉजिटिविटी रेट अधिक है, कोरोना कर्फ्यू सख्ती से लागू करें।  सर्दी, खाँसी, जुकाम होने पर मरीज की जाँच करें, जाँच की रिपोर्ट का इंतजार न करें, उन्हें आइसोलेट करें तथा तुरंत मेडिकल किट देकर दवा चालू करें।

मुख्यमंत्री श्री चौहान शुक्रवार को निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के 18 ज़िलों के क्राइसिस मैनेजमेंट समूहों के सदस्यों से बातचीत कर रहे थे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जबलपुर, रीवा, नरसिंहपुर, सिंगरौली, सीधी, पन्ना, सतना, सागर, शहडोल, कटनी, छतरपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, उमरिया, डिंडोरी, छिंदवाड़ा तथा दमोह ज़िलों से प्रभारी मंत्रीगण, प्रभारी अधिकारीगण तथा क्राइसिस मैनेजमेंट समूह के सदस्यगण शामिल हुए।

सीसीसी का बेहतर संचालन सुनिश्चित करें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि सभी जिलों में कोविड-19 सेंटर्स का बेहतर संचालन सुनिश्चित किया जाए। जिन मरीजों के घर में होम आइसोलेशन के लिए स्थान नहीं है उन सभी को कोविड केअर सेंटर्स में रखा जाए। यहाँ मेडिकल किट, नाश्ता, भोजन आदि सभी व्यवस्थाएँ उपलब्ध हैं। सिवनी ज़िले ने सुझाव दिया कि स्वास्थ्य केंद्र के पास ही कोविड केयर सेन्टर बनाए जाएं।

गाँवों में सख्ती से रोकें संक्रमण

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गांवों में कोरोना संक्रमण सख्ती से रोका जाए। जनता कर्फ्यू कड़ाई से लागू किया जाए। ग्राम पंचायतें इस दिशा में सक्रिय रूप से कार्य करें।

होम आइसोलेशन में दें सभी को मेडिकल किट

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि होम आइसोलेशन में रह रहे सभी मरीज़ों को अनिवार्य रूप से मेडिकल किट प्रदान की जाएं। उनसे रोज़ बात की जाए तथा मॉनिटरिंग की जाए।

सीधी में बिस्तर बढ़ाएँ

सीधी जिले की समीक्षा में वहाँ पॉजिटिविटी रेट 31.87 % पाया गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस पर चिंता व्यक्त करते हुए कोरोना कर्फ्यू सख्ती से लागू किए जाने के निर्देश दिए। प्रभारी अधिकारी तुरंत वहाँ जाकर व्यवस्थाएँ देखें।

पन्ना में अच्छा कार्य हुआ है

पन्ना जिले की समीक्षा में पाया गया कि वहाँ कोरोना नियंत्रण के संबंध में अच्छा कार्य है। पहले जिले का  पॉजिटिविटी रेट 50% तक पहुँच गया था, जो अब घटकर 22% रह गया है। परिवार के संक्रमित होने के बावजूद पन्ना कलेक्टर दिन-रात कार्य में लगे हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कार्य की सराहना की।

भारत सरकार से 92 हज़ार रेमडेसिविर

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि 30 अप्रैल तक के लिए भारत सरकार की ओर से मध्यप्रदेश को 92 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन का कोटा प्राप्त हुआ। आगे भी ये इंजेक्शन आवश्यकतानुसार मिलते रहेंगे।

संक्रमण रोकने के लिए शादियों को आगे बढ़ाना होगा

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वैवाहिक आयोजनों से कोरोना का संक्रमण तेजी के साथ फैलता है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लोगों को शादियों को आगे बढ़ाने की सलाह दी जाए।

घर-घर सर्वे कर मेडिकल किट दें

मुख्यमंत्री चौहान ने निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों का घर-घर स्वास्थ्य सर्वे किया जाए तथा उन्हें मेडिकल किट वितरित की जाएं। सामान्य बीमारियों के लिए भी उन्हें दवाएँ दी जायें।

छिंदवाड़ा की टीम को बधाई

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने छिंदवाड़ा ज़िले में कोविड के प्रभावी नियंत्रण के लिए वहाँ की पूरी टीम को बधाई दी। यहाँ का पॉजिटिविटी रेट 5% रह गया है। रिकवरी रेट 91% है। ऑक्सीजन सरप्लस है, 27 आईसीयू बेड और 197 ऑक्सीजन बेड खाली हैं। ज़िले में 1463 माइक्रो कन्टेनमेंट ज़ोन बनाए गए हैं। ब्लॉक स्तर पर भी सीसीसी बनाए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

नवीनतम

अमेरिका में ग्राफिक एरा की एलुमिनाई मीट

चुनौतियां खुद मंजिल की राह बन सकती हैं- डॉ घनशाला देहरादून। अमेरिका में ग्राफिक एरा के पूर्व छात्र-छात्राएं जुटे तो यादों का सिलसिला नया सीखने और...

आयुष्मान भवः अभियान -जिलों में तैनात किये गये नोडल अधिकारी, स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने जारी किये आदेश

देहरादून। आयुष्मान भवः अभियान की ग्रांउड जीरो पर प्रगति जानने के लिए उत्तराखंड में नोडल अधिकारियों को तैनात कर दिया गया है। स्वास्थ्य सचिव डॉ...

लंदन में आयोजित बैठक में सीएम पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में पोमा ग्रुप के साथ 2 हजार करोड़ रुपए का एमओयू किया गया

उत्तराखण्ड में रोपवे निर्माण में तकनीकी सहयोग प्रदान करेगा पोमा ग्रुप इनवेस्टर्स समिट में बड़ी कामयाबी उत्तराखण्ड में इको फ्रैंडली टूरिज्म को मिलेगी रफ्तार – मुख्यमंत्री...

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन

देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में मंगलवार को महारक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही मौजूद सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को रक्तदान के...

उत्तराखण्डी लोकगीतों में झूमा लंदन, सीएम धामी के स्वागत में भव्य रंगारंग कार्यक्रम आयोजित

प्रवासी उत्तराखण्ड के लोगों से आह्वान, साल में एक बार अपने प्रदेश अवश्य आयें उत्तराखंड, Dehradun ; मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सोमवार को लंदन पहुँचने...

रिश्ते को दागदार करने का मामला आया सामने, पत्नी का अश्लील वीडियो बनाकर दोस्तों को दिखाता था पति

पंजाब। अमृतसर में पति-पत्नी के रिश्ते को दागदार करने का मामला सामने आया है। एक युवक ने 12 साल तक अपनी प्रेमिका के अश्लील वीडियो...

एसीएस राधा रतूड़ी ने मुख्यमंत्री घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा की

लोक निर्माण विभाग को 30 नवम्बर तक सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त करने के निर्देश शहरी विकास विभाग को शहरी क्षेत्रों में प्लास्टिक और कूड़ा निस्तारण...

सशक्त उत्तराखण्ड का लक्ष्य लेकर सीएम धामी लंदन रवाना, ट्वीट करके कही अपने दिल की बात

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सशक्त उत्तराखण्ड का लक्ष्य लेकर लंदन रवाना हो गए । लंदन रवाना होने से पहले सीएम धामी ने ट्वीट करके...

पं० दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उन्हे भावपूर्ण स्मरण कर श्रद्धासुमन अर्पित करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी

देहरादून। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने हाथीबड़कला स्थित कैंप कार्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 107वी जयंती के अवसर पर उन्हे भावपूर्ण स्मरण करते हुए...

एसजीआरआर विश्वविद्यालय में विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर अंगदान व नेत्रदान का दिया संदेश

अक्षी पुण्डीर को बेस्ट स्लोगन एवम् आयुष कुमार को बेस्ट पोस्टर का खिताब देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज़ की ओर...