द्वाराहाट (अल्मोड़ा)।
छाना, भेट और च्याली तीन ग्राम पंचायतों में पानी आपूर्ति नहीं होने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। आक्रोशित जनप्रतिनिधियों ने यहां पंप में तालाबंदी कर दी और जोरदार नारेबाजी के साथ पेयजल विभाग पर ग्रामीणों की समस्याओं की अनसुनी का आरोप मढ़ा। कहा कि तीन हजार की जनसंख्या पानी की समस्या से जूझ रही है लेकिन जल संस्थान के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही।
तालाबंदी के दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि चार मई को ग्रामीणों ने तहसील जाकर उपजिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा से मुलाकात की और ज्ञापन देते हुए 10 दिन भीतर पंप बदलने की मांग की थी। ऐसा नहीं होने पर तालाबंदी करने की चेतावनी दी गई थी। वक्ताओं ने कहा कि पूर्व में छानागोलू में च्याली गांव के नाम से स्वीकृत लघु डाल के सिचाई पंप से मिलने वाले पानी को ही तीनों गांवों के लोग पेयजल के रूप में प्रयोग करते थे, लेकिन इस बीच हर घर नल हर घर जल योजना के चलते पंप को भेट के गर्ती गधेरे पर लगे पंप से जोड़ दिया गया। अब 10 हार्स पावर के पंप से पानी पानी चढ़ नहीं पा रहा है, जिस कारण तीन गांवो की लगभग तीन हजार आबादी पेयजल संकट से जूझ रही है। कोई कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार की सुबह पंप में तालाबंदी कर दी, तालाबंदी करने वालों में प्रधान प्रकाश भंडारी, मंजू देवी, दीपा रौतेला, बीडीसी नीमा कांडपाल, कैलाश भट्ट, राजेंद्र रौतेला, बसंत वर्मा, नवीन भट्ट, प्रकाश चंद्र, दिनेश चंद्र, हरीश सिंह रौतेला, खष्टी देवी, प्रेमा देवी आदि थीं।