उत्तराखंड, देहरादून :
राज्य में शुक्रवार को एक लाख कोविशील्ड वैक्सीन पहुंचेंगी। लंबे समय से 45 प्लस आयु वर्ग का वैक्सीनेशन ठप पड़ा है। वैक्सीन कोटा समाप्त होने के बाद राज्य सरकार ने केंद्र से जल्द वैक्सीन भेजने का अनुरोध किया था। संभावना जताई जा रही थी कि 24 मई को वैक्सीन राज्य में पहुंचेंगी। अब, नोडल अफसर कुलदीप मर्तोलिया ने बताया कि वैक्सीन शुक्रवार तक उत्तराखंड पहुंच जाएगी। शुक्रवार दोपहर तक वैक्सीन पहुंचने के बाद कोविशील्ड को टीकाकरण केंद्रों के लिए आवंटित कर दिया जाएगा। ताकि शनिवार से अभियान शुरू हो सके। 45 प्लस वालों के लिए एक लाख की खेप बड़ी राहत मानी जा रही है। अभी राज्य में 18 प्लस वालों के लिए टीकाकरण चल रहा था।
इस श्रेणी में 1.20 लाख वैक्सीन जल्द आने वाली है। चिंता की बात है कि उत्तराखंड में गुरुवार को कोरोना के नए मरीजों से दोगुना से अधिक मरीज ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए। कोरोना की दूसरी लहर में पहली बार ऐसा हुआ कि जब ऐसी सुखद स्थिति बनी। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों में भी कमी आई है। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को राज्य में 3658 नए मरीज मिले जबकि 8006 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए। राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 3 लाख चार हजार के करीब हो गई है। जबकि अभी तक दो लाख 25 हजार के करीब मरीज ठीक हो चुके हैं। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या गिरकर 68 हजार के करीब रह गई है। गुरुवार को देहरादून में 566, अल्मोड़ा में 182, बागेश्वर में 278, चमोली में 205, चम्पावत में 93, हरिद्वार में 548, नैनीताल में 414, पौड़ी में 151, पिथौरागढ़ में 189, रुद्रप्रयाग में 143, टिहरी में 315, यूएस नगर में 503, उत्तकाशी में 71 नए मरीज मिले हैं। राज्य की विभिन्न लैब से गुरुवार को 35 हजार के करीब सैंपलों की रिपोर्ट आई जिसमें से 31 हजार से अधिक सैंपल नेगेटिव आए हैं। जबकि 26 हजार के करीब सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।