जिले के दूरस्थ बुई गांव में कोरोना संक्रमण के चलते गंभीर हालत में पहुंचे एक बुजुर्ग को एसडीआरएफ जवानों ने तीन किलोमीटर पैदल चलकर अस्पताल पहुंचाया। पीपीई किट नहीं होने के चलते गांव के लोग बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाने को तैयार नहीं हुए।
उत्तराखंड, पिथौरागढ़:
बुई गांव में रहने वाले 76 वर्षीय गोपाल सिंह कोरोना संक्रमित हो गए थे। उन्हें गांव में ही होम आइसोलेशन में रखा गया था। गुरुवार को उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया। ग्राम प्रधान लक्ष्मी रलमाल और आशा वर्कर पानुली गनघरिया ने इसकी जानकारी जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया को दी। जिपं सदस्य ने तत्काल जिलाधिकारी और एसडीएम मुनस्यारी से वार्ता की। एसडीएम मुनस्यारी अभय प्रताप ने एसडीआरएफ टीम को बुई गांव के लिए रवाना किया। एसडीआरएफ जवानों ने सड़क से तीन किलोमीटर दूर बुई गांव पहुंचकर गोपाल सिंह को स्ट्रेचर पर लादकर लीलम में स्थित सड़क तक पहुंचाया। जहां से उन्हें अस्पताल लाया गया। गांव में पीपीई किट की व्यवस्था नहीं होने के कारण ग्रामीण बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाने में असमर्थ थे। जिपं सदस्य मर्तोलिया ने कहा कि क्षेत्र के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए इंटरनेट मीडिया ग्रुप बनाया गया है, जिसके माध्यम से सूचनाएं मिल रही है और तत्काल कार्रवाई कराई जा रही है।