देहरादून।
उत्तराखण्ड के हरिद्वार जिले की रुड़की विधानसभा से बीजेपी विधायक प्रदीप बत्रा को मास्क के लिए रोकने वाले और उनसे 500 का चालान वसूलने वाले दरोगा नीरज कठैत का ट्रांसफर कर दिया गया है।
बता दें रविवार को कोविड कर्फ्यू के दौरान रुड़की विधायक मसूरी में सैर सपाटे कर रहे थे। तो दरोगा ने मास्क सही से न लगने पर उनका चालान काट दिया था।
सोशल मीडिया पर मास्क न लगने पर विधायक का चालान काटने का वीडियो जमकर वायरल हुआ। जिसके बाद बुधवार को विधायक प्रदीप बत्रा ने डीजीपी उत्तराखण्ड से मुलाकात कर दरोगा नीरज कठैत की शिकायत की थी।
जिसके बाद स्थानांतरण के निर्देश आ गए सूत्र बताते हैं की नीरज कठैत को कालसी ट्रांसफर कर दिया गया है।