उत्तराखंड :
खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन के 25 वर्षीय बेटे को वैक्सीन दिए जाने पर आप ने सवाल उठाया है। आप प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी ने इसे बैकडोर वैक्सीन करार देते हुए युवाओं के साथ धोखा बताया है। जोशी ने कहा कि घोषणा के बावजूद प्रदेश में तय समय पर 18 से 44 वर्ष तक के युवाओं का टीकाकरण शुरू नहीं हो पाया। लेकिन राज्य सरकार के प्रभावशाली लोग अपने चहेतों को बैकडोर से वैक्सीन लगवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि खानपुर विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन के बेटे दिव्य प्रताप की उम्र महज 25 वर्ष है, बावजूद उनका टीकाकरण हो गया है। अमित जोशी ने कहा कि स्वास्थ्य महकमे ने सभी नियमों को ताक पर रखकर विधायक के बेटे पर मेहरबानी दिखाई। एक तरफ वैक्सीन न लगने से सामान्य युवा संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं, कई लोग इलाज के अभाव में दम तोड रहे हैं। कई लोगों को अस्पतालों में जगह नहीं मिल रही है। ऐसे में किसी खास पर मेहरबानी शर्मनाक है।