उत्तराखंड के जंगलों में बेकाबू हो रही आग को लेकर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से की बातचीत. गृह मंत्री ने एनडीआरएफ को जरूरी कार्रवाई करने के दिए निर्देश.
देहरादून. उत्तराखंड के जंगलों में लगातार फैल रही आग के विकराल रूप से सरकार की चिंताएं बढ़ गई हैं. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने इसको लेकर आज एक आपात बैठक बुलाई है. सीएम ने सोशल मीडिया के जरिए इस बैठक के बारे में जानकारी भी दी. साथ ही यह भी बताया कि उन्होंने जंगलों में आग को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी बात की है. सीएम रावत ने ट्वीट के जरिए जानकारी दी कि वनाग्नि की घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों, वन विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग और सभी ज़िलाधिकारियों की आपातकालीन मीटिंग बुलाई है.
आग रोकने के लिए राज्य सरकार तमाम इंतजाम करने में जुटी है. मुख्यमंत्री ने इसको लेकर ही आपात बैठक बुलाई, साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री से बात कर उन्हें हालात की जानकारी दी है. सीएम रावत ने इस बाबत ट्वीट कर बताया कि वनों की आग से न सिर्फ वन संपदा की हानि हो रही है, बल्कि वन्य जीवों और आम लोगों को भी नुकसान हुआ है.
सरकार ने आग बुझाने के लिए भारतीय वायुसेना की मदद लेने का फैसला किया है. एयरफोर्स ने सरकार के अनुरोध पर दो हेलिकॉप्टर देने की मंजूरी दी है. इससे पहले मुख्य वन संरक्षक, फॉरेस्ट फायर मान सिंह ने बताया था कि आग को देखते हुए हेलिकॉप्टर कहां उतारा जाए, विभाग इसकी योजना बना रहा है. ये चॉपर कहां से पानी लेंगे और जल्दी से जल्दी आग कैसे बुझाई जाए, इसको लेकर तमाम प्रयास किए जा रहे हैं.