उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के बंगाल के दौरे से वापस लौटने के बाद से ही आम आदमी पार्टी में शामिल होने की चर्चाएं जोरों से चल रही हैं. पिछले 2 दिन से सोशल मीडिया पर खबरें फैल रही हैं कि कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने दिल्ली में वहां के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की है. वह जल्द ही आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं. हालांकि, आम आदमी पार्टी में शामिल होने की चर्चाओं को कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने सिरे से खारिज कर दिया है.