♣♣ Lucknow
Lucknow में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा कि सपा में शामिल होने वाले लोग दंगा करते हैं, भाजपा में शामिल होने वाले लोग दंगाइयों को पकड़ते हैं.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में राजनीति अपने चरम पर है. यहां हर दिन की शुरुआत तेज तर्रार बयानबाजी से होती है. लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ऐसा बयान दिया है जिसके बाद सपा के जख्म हरे हो जाएंगे. दरअसल शनिवार को ही UP में कैराना से सपा विधायक और आगामी चुनावों में प्रत्याशी को 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया.
‘दंगाइयों की सपा’
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा कि सपा में शामिल होने वाले लोग दंगा करते हैं, भाजपा में शामिल होने वाले लोग दंगाइयों को पकड़ते हैं. सपा विधायक या तो जेल में हैं या जमानत पर, यही उनका असली खेल है. यह स्पष्ट है कि स्वच्छ चरित्र वाले लोग भाजपा में शामिल होते हैं, और खून से लथपथ कई दंगाइयों सहित सपा में शामिल होते हैं.
CM योगी ने भी सपा की सूची पर साधा निशाना
गौरतलब है कि सिर्फ अनुराग ठाकुर ने ही नहीं बल्कि UP के CM योगी आदित्यनाथ ने भी सपा प्रत्याशियों की लिस्ट पर कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा कल (शनिवार) अपने प्रत्याशियों की जारी की गई पहली सूची ‘सामाजिक न्याय’ की प्रतीक है. लेकिन आपने समाजवादी पार्टी (SP) की भी सूची देखी होगी. कैराना पलायन के जिम्मेदार लोगों और मुजफ्फरनगर के दंगाइयों को टिकट देने के साथ और पेशेवर हिस्ट्रीशीटर को टिकट देना समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) का चरित्र उजागर करता है.