उत्तराखंड, देहरादून :
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के हर-घर कांग्रेस घर-घर कांग्रेस कार्यक्रम के तहत अगस्त क्रांति के दिन से हर घर कांग्रेस का झंडा लगाने का कार्य शुरू किया गया इस कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 10 अगस्त को महिला कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश रमन के नेतृत्व में ब्लॉक अध्यक्ष यमुना कॉलोनी अमृता कौशल के घर झंडा लगाने की शुरुवात की गयी।
इस कार्यक्रम के तहत हर कांग्रेस के सिपाही के घर पर कांग्रेस का झंडा लगाया जाएगा और साथ ही यह संकल्प लिया जाएगा की भारतीय जनता पार्टी की जन विरोधी नीतियों को जनता के समक्ष उजागर करने का कार्य पार्टी का हर एक कार्यकर्ता करेगा और जन विरोधी नीतियों के खिलाफ सड़कों पर संघर्ष करने का कार्य भी कांग्रेस के कार्यकर्ता करेंगे इस अवसर पर महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश नंबर ने कहा की भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार का इंजन खराब हो चुका है 2017 में झूठे वादों को करके भाजपा ने सत्ता हासिल की थी उन सब झूठे वादों की सच्चाई जनता के समक्ष आ चुकी है अच्छे दिनों का वादा करके जनता के दिन बद से बत्तर बनाने का कार्य देश और प्रदेश की सरकार ने किया है आज देश में अभिव्यक्ति की आजादी पर घात करने का काम सत्ता में बैठे लोगों द्वारा किया जा रहा है दुख तो इस बात का है कि अपने ही लोगों की जासूसी सरकार में बैठे लोग कराने का काम कर रहे हैं जो कि देश की सुरक्षा और अखंडता के लिए एक खतरा है।
उन्होंने कहा कि सरकार जासूसी के मुद्दे पर बहस ना करा कर संसद का अपमान कर रही है और संसद का समय बर्बाद करने का कार्य कर रही है सरकार विपक्ष के सवालों से डर रही है यही वजह है की सदन चलने नहीं दे रही है आने वाले चुनाव में कांग्रेस का हर कार्यकर्ता हर मोर्चे पर सरकार के खिलाफ लड़ेगा और जीत हासिल करेगा।