नई दिल्लीः
दिल्ली में नई आबकारी नीति के तहत ‘ड्राई डे’ की तारीखों में बड़ा बदलाव किया गया है. पहले की तुलना में अब दिल्ली में शराब की दुकानें बहुत कम दिन बंद होंगी. आइये आपको बताते हैं इस फैसले के बारे में…
…दिल्ली सरकार ने शराब के शौकीन लोगों को बड़ी सौगात दी है. नई आबकारी नीति के तहत दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि अब से शराब की दुकानें साल में सिर्फ तीन दिन ही बंद रहेंगी. दिल्ली सरकार के एक्साइज कमिश्नर ने इस नए फैसले के बारे में जानकारी दी है.
पहले साल में 21 दिन बंद होती थीं शराब की दुकानें
बता दें कि अभी तक की व्यवस्था में दिल्ली में शराब की दुकानें साल में 21 दिन बंद हुआ करती थीं. इन दिनों को ‘ड्राई डे’ भी कहा जाता है. नई आबकारी नीति के तहत दिल्ली में ‘ड्राई डे’ घटाकर सिर्फ तीन दिन कर दिया गया है.
अब साल में सिर्फ तीन दिन बंद होंगी दुकानें
Excise Commissioner द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि दिल्ली में अब सिर्फ 26 जनवरी 15 अगस्त और 2 अक्टूबर को ही शराब की दुकानें बंद रहेंगी. इस आदेश में यह भी कहा गया है कि जरूरत पड़ने पर दिल्ली सरकार अन्य किसी दिन को भी ‘ड्राई डे’ घोषित कर सकती है.