Tuesday, December 5, 2023
Home मध्यप्रदेश नव-निर्मित फ्लाई-ओवर से रीवा में सुगम हुआ यातायात

नव-निर्मित फ्लाई-ओवर से रीवा में सुगम हुआ यातायात

विन्ध्य क्षेत्र का समग्र विकास जारी

रीवा सहित पूरे विन्ध्य क्षेत्र का समग्र विकास निरंतर जारी है। जहाँ एक ओर बाणसागर परियोजना ने विन्ध्य क्षेत्र की तस्वीर बदल दी है, सिंचाई सुविधा बढ़ने से कृषि और व्यापार को बढ़ावा मिला है, वहीं अधोसंरचना विकास में भी विन्ध्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। अभी 15 जुलाई को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने रीवा नगर में 43 करोड़ 50 लाख रुपये लागत के नव-निर्मित फ्लाई ओवर का वर्चुअल लोकार्पण किया था। उन्होंने कहा था इस फ्लाई ओवर का नाम सरदार वल्लभ भाई पटेल ब्रिज होगा।

फ्लाई-ओवर से सुगम हुआ यातायात

फ्लाई-ओवर के बनने से रीवा की बहु-प्रतीक्षित माँग पूरी हुई है। नव-निर्मित फ्लाई-ओवर पुल से यातायात सुगम हुआ है। नागरिकों को जाम की समस्या से निजात मिली है और उनके समय की बचत हो रही है। यह फ्लाई-ओवर रीवा शहर में वाराणसी-नागपुर मार्ग पर नवीन बस-स्टैण्ड के पास समान तिराहे में बनाया गया है। यह तिराहा शहर के अति-व्यस्त चौराहों में से एक है। फ्लाई-ओवर पुल की लम्बाई 1533 मीटर है और चौड़ाई 12.90 मीटर एवं 8.40 मीटर है। इसे 24 माह में म.प्र. शासन के लोक निर्माण विभाग द्वारा बनवाया गया है।

सीधी और शहडोल की ओर से आने-जाने वाला यातायात, रीवा शहर से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग वाराणसी-नागपुर एन.एच.-7, जो वर्तमान में एन.एच.-30 हो गया है, का यातायात, साथ ही एक तरफ रामपुर कर्चुलियान और दूसरी तरफ बेला की ओर से आगे सतना-अमरपाटन तरफ से बढ़ता आवागमन समान तिराहे पर यातायात का भारी दबाव बनाता है। समीप ही अंतर्राज्यीय बस-स्टैण्ड और ज्योति सीनियर सेकेण्डरी स्कूल होने से भी यातायात का भारी दबाव रहता था। अब फ्लाई-ओवर के निर्माण से यातायात की रफ्तार बढ़ी है और क्षेत्रवासियों को काफी हद तक राहत भी मिली है।

विन्ध्य क्षेत्र का समग्र विकास

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि विन्ध्य क्षेत्र का चहुँमुखी विकास निरंतर जारी रहेगा। वहाँ अधो-संरचना विकास, स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार, शिक्षा, कौशल विकास, रोजगार आदि सभी क्षेत्रों में कार्य किया जा रहा है। क्षेत्र में उद्योगों का जाल विछाया जा रहा है। कृषि आधारित उद्योग भी प्रारंभ किये जा रहे हैं। विकास गतिविधियों से विन्ध्य क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़े हैं। सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल भी रीवा में प्रारंभ हुआ है। एशिया का सबसे बड़ा सोलर पावर प्रोजेक्ट स्थापित किया गया है।

मुख्यमंत्री चौहान के नेतृत्व में विन्ध्य के विकास को गति मिली

फ्लाई-ओवर के निर्माण पर विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम का कहना है कि मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व में राज्य शासन द्वारा विन्ध्य क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को गति दी गई है। लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव और पूर्व मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ला का कहना है कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विन्ध्य में विकास के प्रत्येक क्षेत्र में विशेष पहल कर समग्र विकास किया है। आगे भी विकास और जन-कल्याण की गतिविधियाँ तेजी से निरंतर जारी रहेंगी। शासन के सभी विभागों का पूरा सहयोग मिलता रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

नवीनतम

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखण्ड लोक विरासत के समापन समारोह में हुए शामिल।

Dehradun : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल में आयोजित उत्तराखण्ड लोक विरासत के समापन समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने...

प्रदेश में इस जगह पहली बार बनाया जा रहा घुमावदार पुल, जानिए किया होगा प्रमुख आकर्षण

रुद्रप्रयाग। ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर नरकोटा में उत्तराखंड राज्य का पहला घुमावदार पुल बनाया जा रहा है। ऑल वेदर रोड परियोजना के तहत 64 करोड़ की...

उत्तराखंड के लोक कलाकारों के नाम एक झूमती शाम

लोकगायक नरेन्द्र सिंह नेगी, किशन महिपाल व अंजलि खरे समेत कई कलाकारों ने उत्तराखंड लोक विरासत में बिखेरे रंग देहरादून। उत्तराखंड लोक विरासत का आगाज शनिवार...

श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का 1002 मरीजों ने उठाया लाभ

देहरादून। श्री महंत इंदिरेश अस्पताल पटेल नगर देहरादून की ओर से श्री महंत इंदिरेश अस्पताल भाउवाला उपकेंद्र में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया...

सीएम धामी ने पीएम मोदी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का दिया न्योता

राज्य से जुड़े कई मसलों पर केंद्र की स्वीकृति मांगी सिलक्यारा सुरंग दुर्घटना मामले में मिले सहयोग व मार्गदर्शन के लिए पीएम का आभार जताया देहरादून। मुख्यमंत्री...

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों का सीएम ने लिया जायजा

जॉलीग्रांट से एफआरआई में जारी सौंदर्यीकरण कार्यों की तैयारी परखीं देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली से लौटते ही जौलीग्रांट से एफ.आर.आई सड़क निर्माण...

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली से लौटते ही जौलीग्रांट से FRI सड़क निर्माण कार्यों एवं सौन्दर्यीकरण के कार्यों का स्थलीय किया निरीक्षण।

उत्तराखंड / नई दिल्ली मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली से लौटते ही जौलीग्रांट से एफ.आर.आई सड़क निर्माण कार्यों एवं सौन्दर्यीकरण के कार्यों...

जब आप जैसे प्रधानमंत्री हैं तो क्या चिंता, टनल से सुरक्षित बाहर निकले श्रमिकों ने पीएम से कही दिल की बात

देहरादून। उत्तरकाशी में सिलक्यारा सुरंग में 17-18 दिन तक चली त्रासदी में भी धैर्य और जज्बे की अद्भुत मिसाल पेश करने वाले 41 श्रमिकों का...

नये डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों को दिये अहम सुझाव व निर्देश

सभी अधिकारियों को फील्ड में काम करने का मौका मिलेगा-अभिनव कुमार ,डीजीपी जमानत व पैरोल पर आये अभियुक्तों की नियमित निगरानी पर जोर चतुर्थ श्रेणी के...

उत्तराखंड देश के सर्वाधिक सुरक्षित राज्यों में से एक और निवेश के लिए सर्वाधिक मुफीद- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दृष्टिगत देहरादून में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स मीट का हुआ आयोजन मुख्यमंत्री ने सभी इंफ्लुएंसर्स का किया आह्वान, अपने-अपने माध्यम से करें...