Thursday, June 1, 2023
Home मध्यप्रदेश गाँव के विकास से ही देश का विकास - राज्यपाल पटेल

गाँव के विकास से ही देश का विकास – राज्यपाल पटेल

मध्य प्रदेश, भोपाल :

राज्यपाल मंगु भाई पटेल ने कहा है कि देश का सच्चा विकास तभी होगा जब गाँवों का विकास होगा, उन्होंने जन-प्रतिनिधियों और शिक्षित युवाओं का आव्हान किया कि वे शासन की योजनाओं तथा कार्यक्रमों का लाभ वंचित समुदाय को दिलवाएँ। राज्यपाल मंगलवार को विदिशा जिले की सायर ग्राम पंचायत के जनजातीय बहुल गाँव घाटखेड़ी में विभिन्न योजनाओं का लाभ जनजातीय हितग्राहियों को वितरित करने के बाद ग्रामीणों को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह, क्षेत्रीय विधायक श्रीमती राजश्री रूद्रप्रताप सिंह उपस्थित थे।

राज्यपाल पटेल ने बालिकाओं को शिक्षा और स्वास्थ्य पर जोर देते हुए कहा कि बालिकाओं को सशक्त बनाकर ही समाज और देश को सक्षम बनाया जा सकता है। उन्होंने जनजातीय बहुल गाँव आने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र तथा राज्य सरकार की आज अनेक कल्याणकारी योजनाएँ है। पहले या तो ऐसी योजनाएँ थी नही या सीमित थी। उन्होंने आव्हान किया कि इन योजनाओं का क्रियान्वयन बिना भेदभाव के करें। उन्होंने कहा कि जनजातीय आबादी को उत्कृष्ट स्वास्थ्य और शिक्षा उपलब्ध करवाकर मुख्यधारा से जोड़े। राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि वे आश्वस्त है कि अब योजनाओं का क्रियान्वयन पूरी गम्भीरता से हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रसव पूर्व से लेकर जीवन के हर क्षेत्र में सरकार की कल्याणकारी योजनाएँ है।

राज्यपाल ने शताब्दी की कोरोना जैसी विनाशकारी बीमारी में प्राणवायु की महत्ता बताते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण हमेशा से मानव जाति के बेहतर स्वास्थ्य में प्रभावी रहा है और समाज की जिम्मेदारी है कि वे वृक्षारोपण के साथ ही वनों को बचायें तथा प्रकृति प्रदत्त संसाधनों का संरक्षण करें। राज्यपाल श्री पटेल ने विभिन्न हितग्राहियों को योजनाओं के लाभ के प्रमाण-पत्र वितरित किये। उन्होंने स्कूली बच्चों को गणवेश, पुस्तकें आदि भी भेंट की। राज्यपाल ने विदिशा जिले के पर्वतारोही श्री संदीप चौकसे को भी सम्मानित किया।

जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री तोरण सिंह और शमशाबाद विधायक श्रीमती राजश्री रुद्रप्रताप सिंह ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में राज्यपाल का ग्रामीणों ने परम्परागत ढंग से स्वागत किया। कार्यक्रम के प्रारम्भ और अंत मे राष्ट्रगीत की धुन बजाई गई।

राज्यपाल ग्रामीणों की चौपाल पर पहुँचे और किया संवाद

राज्यपाल मंगु भाई पटेल ने घाटीखेड़ी गाँव में ग्रामीणों से खुलकर संवाद किया। ग्रामीणों द्वारा लगाई गई चौपाल में श्री पटेल ने बिना किसी औपचारिकता के हर वर्ग के व्यक्तियों से उनकी कुशलक्षेम पूछी और उनके जीवन के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने जिला पंचायत के अध्यक्ष और क्षेत्रीय विधायक से कहा कि ग्राम में नल जल योजना और ग्राम में अंदरूनी रास्तों को और बेहतर करें। राज्यपाल ने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि गाँव में 40 के आसपास प्रधानमंत्री आवास हैं। उन्होंने बच्चों से बात की और उनसे स्कूल जाने और नियमित पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर उन्होंने कई ग्रामीणों को अपनी तरफ से शाल भेंट की और बच्चों को फल वितरित किये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

नवीनतम

उत्तराखंड में अचानक मौसम ने बदली करवट, मसूरी में बारिश के साथ जमकर गिरे ओले

देहरादून। उत्तराखंड में सोमवार शाम को मौसम ने करवट बदली। चमोली जिले और यमुनोत्री धाम में मूसलाधार बारिश हुई। वहीं, ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश-ओलावृष्टि...

सीएम धामी ने पीएम मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार की 9 साल की उपलब्धियों की दी जानकारी

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को राजपुर रोड स्थित होटल में मीडिया से संवाद करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र...

CM धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में प्रतिभाग किया।

उत्तराखंड, नई दिल्ली ; मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित मुख्यमंत्री परिषद की बैठक...

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात का 101 वां संस्करण सुना।

उत्तराखंड, New Delhi मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात का 101 वां संस्करण...

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में नई दिल्ली में आयोजित नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की 8वीं बैठक में प्रतिभाग किया।

Dehradun / नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में नई दिल्ली में आयोजित नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की 8वीं बैठक में प्रतिभाग...

उत्तराखण्ड में प्रस्तावित राष्ट्रीय खेलों के आयोजन पर शासन में मंथन

सभी निर्माण कार्य समय से पहले करने के दिये निर्देश देहरादून। मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु की अध्यक्षता में शुक्रवार को सचिवालय में वर्ष 2024 में...

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केन्द्रीय मार्ग दर्शक मण्डल की बैठक में प्रतिभाग कर आज के सत्र का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया

हरिद्वार। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में धर्म एवं संस्कृति का लगातार उत्थाान हो रहा है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में...

28 मई को नए संसद भवन परिसर का पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, 75 रुपए का सिक्का भी होगा जारी

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्रालय संसद भवन की नई इमारत के उद्घाटन के उपलक्ष्य में 75 रुपए का सिक्का जारी करने का एलान किया है।...

भाजपा विधानसभा कार्यसमिति की बैठक हुई संपन्न, आगामी लोकसभा चुनाव और निकाय को लेकर हुआ मंथन

अल्मोड़ा। आज अल्मोड़ा जिले की सोमेश्वर विधानसभा में कैबिनेट मंत्री व सोमेश्वर विधायक रेखा आर्या ने विधानसभा कार्यसमिति की बैठक ली,बैठक का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन...

वंदे भारत ट्रेन का किराया शताब्दी एक्सप्रेस की अपेक्षा होगा अधिक, जानिए कितना रहेगा किराया

देहरादून। वंदे भारत ट्रेन का किराया शताब्दी एक्सप्रेस की अपेक्षा थोड़ा अधिक होगा। शताब्दी के किराये से 40 रुपये अधिक देकर आनंद विहार तक...