मुंबई. दक्षिण फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत को फिल्मी दुनिया का सबसे बड़ा सम्मान ‘दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड मिलेगा. केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. है. 71 साल के रजनीकांत को 51वां दादा साहब फाल्के अवॉर्ड 3 मई को दिया जाएगा. इस घोषणा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित रजनीकांत के चाहने वालों ने उन्हें बधाई दी. रजनीकांत ने भी सबका दिल से शुक्रिया अदा किया है.
रजनीकांत को ‘दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड देने की घोषणा के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘कई पीढ़ियों में मशहूर, जबरदस्त काम जो कम ही लोग कर पाते हैं, विविध भूमिकाएं और एक प्यारा व्यक्तित्व… ऐसे हैं रजनीकांत जी. अपार हर्ष का विषय है कि थलाइवा को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. उन्हें बधाई.’