नई दिल्ली : देश में कोरोना टीकाकरण का आज 33वां दिन है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 16 जनवरी से अब तक कुल 91,86,757 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है। इनमें से 65,21,785 लाख स्वास्थ्यकर्मियों को और 26, 64,972 लाख फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीका लगाया गया है। वहीं 61 लाख स्वास्थ्यकर्मियों ने टीके की पहली खुराक जबकि 3,42,116 स्वास्थ्यकर्मियो ने टीके की दूसरी खुराक ले ली है।