लुधियाना के सलेम टाबरी इलाके के निजी स्कूल में सात साल की बच्ची से दुष्कर्म के मामले को पुलिस ने हल करने का दावा किया है। पुलिस के अनुसार सात साल की बच्ची से उसके नाबालिग भाई ने ही दुष्कर्म किया था। पुलिस ने मामले में बच्ची के भाई को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि परिवार ने इससे इंकार किया है।
इस मामले में गुरुवार को जालंधर बाईपास के पास स्थित सर्विस लेन को बच्ची के परिवार वालों ने जाम कर दिया था। उन्होंने बताया कि बिना कारण के ही बच्ची के भाई को गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद परिजन हाईवे जाम करने के लिए जाने लगे तो पुलिस ने रोक लिया। उन्हें आश्वासन दिया गया तो प्रदर्शनकारी वहां से चले गए।
इसके बाद पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की कि बच्ची के दुष्कर्म मामले की सूचना पुलिस को आई थी। पुलिस को पहले बताया गया कि बच्ची से स्कूल में दुष्कर्म हुआ है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे जांचे तो पता चला कि बच्ची की मां उसे स्कूल से ले गई थी और घर में बच्ची के भाई ने उसके साथ दुष्कर्म किया है।
बच्ची के परिवार वालों ने आरोप लगाया कि स्कूल वालों को बचाकर पुलिस ने जानबूझकर बच्ची के भाई को फंसाया है। पुलिस के अनुसार बच्ची की मेडिकल जांच करवाई है और डीएनए टेस्ट भी करवाया गया है। पुलिस जांच में जुटी है।