नई दिल्ली : स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने शनिवार को कहा कि निजी अस्पतालों में टीकाकरण के लिए शुल्क लिया जाएगा, जबकि सरकारी अस्पतालों में टीकाकरण पूरी तरह से मुफ्त है, जिसका खर्च केंद्र सरकार की ओर से वहन किया जा रहा है।
उन्होंने यह जानकारी भी दी कि अब तक 77 फीसद हेल्थ केयर वर्कर्स को कोरोना टीके की पहली खुराक दी गई है। इसके अलावा वैक्सीन की दूसरी खुराक 70 फीसद हेल्थ केयर वर्कर्स को दी जा चुकी है।