उत्तराखण्ड, देहरादून :
सरकार ने आज बड़ा फैसला लिया है। कल से कर कर्फ्यू के बीच थोड़ी राहत देने का फैसला किया है। यह राहत किराना दुकान को लेकर है। सरकार ने फैसला किया है कि अब किराना दुकान सुबह 7:00 से लेकर 12:00 बजे दिन तक खुलेंगी। इससे पहले यही दुकान 10:00 बजे तक खुलती थी लेकिन कई व्याहारिक समस्याओं को देखते हुए सरकार ने फैसला लिया है।
सरकार की तरफ से जारी आदेश में मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने कहा है कि अब परचून की दुकान 12:00 बजे तक खुलेंगी। किराना दुकान को परचून की दुकान के नाम से भी जाना जाता है । लिहाजा लोगों को अब आटा, चावल, दाल,दूध, तेल आदि की दिक्कत नहीं होगी। 12:00 बजे तक परचून या किराना की दुकान को खोलने की अनुमति दी गई है, इससे निश्चित तौर लोगों को राहत मिलेगी। यहां पर यह बताना जरूरी है कि बाकी दुकानों को खोलने है का समय 10 बजे तक ही है। कर्फ़्यू की शेष शर्ते यथावत रहेंगे जो निम्नलिखित हैं।