ऋषिकेश ;
ऋषिकेश मेयर का पूर्व आईटी कर्मचारी ही फेसबुक पेज का हैकर निकला। कर्मचारी मेयर के फेसबुक अकाउंट और पेज को संचालित करता था। हालांकि कर्मचारी की कार्यशैली ठीक न होने के चलते मेयर ने उसको काम से हटा दिया था। पुलिस ने आरोपी का मोबाइल और दो सिम जब्त कर लिए हैं।
19 मई को मेयर अनीता ममगाई के जनसंपर्क अधिकारी अजय बिष्ट ने पुलिस को उनके फेसबुक पेज के हैक होने केेेे मामले में शिकायत दी थी। जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि पेज से मेयर का पूरा नियंत्रण हटा दिया गया है। आरोपी कई गेम और वीडियो फेसबुक पेज पर पोस्ट कर रहा है। पुलिस ने तहरीर में अज्ञात के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी रवि सैनी ने बताया कि एसटीएफ और साइबर क्राइम थाना ने जांच में पाया कि रायवाला के प्रतीतनगर का रहने वाला युवक विपिन कुकरेती मेयर के फेसबुक पेज के साथ छेड़छाड़ कर रहा है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के मोबाइल और दो सिम को जब्त कर लिया है। आरोपी युवक ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह पूर्व में मेयर के फेसबुक अकाउंट और पेज को संचालित करता था, लेकिन बाद में उसको काम से हटा दिया गया। उसने बदला लेने की नीयत से मेयर के फेसबुक पेज को हैक किया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच चल रही है।