Wednesday, October 4, 2023
Home राष्ट्रीय बयान पर फिर घिरे राहुल:कांग्रेस नेता ने कहा- मछुआरों के लिए भी...

बयान पर फिर घिरे राहुल:कांग्रेस नेता ने कहा- मछुआरों के लिए भी दिल्ली में मिनिस्ट्री होनी चाहिए, केंद्रीय मंत्री बोले- वो तो 2019 से है राहुल जी!

पुडुचेरी :

दिल्ली में जमीन वाले किसानों की मिनिस्ट्री हो सकती है तो समुद्र वाले किसानों की क्यों नहीं

सियासी उथल-पुथल के बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बुधवार को पुड्डुचेरी पहुंचे। राहुल ने बुधवार को मछुआरों की एक सभा को भी संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मछुआरों की समस्याओं के समाधान के लिए अलग मंत्रालय बनाने की बात कही, जिसे लेकर अब वह केंद्रीय मंत्रियों के निशाने पर आ गए हैं।

राहुल गांधी के बयान पर हमला बोलते हुए केंद्रीय मत्स्य पालन मंत्री गिरिराज सिंह ने ट्वीट किया, ‘राहुल जी! आपको इतना तो पता ही होना चाहिए कि 31 मई, 2019 को ही मोदी जी ने नया मंत्रालय बना दिया और 20050 करोड़ रुपये की महायोजना (PMMSY) शुरू की जो आज़ादी से लेकर 2014 के केंद्र सरकार के खर्च (3682 करोड़) से कई गुना ज़्यादा है।’

गिरिराज ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘राहुल जी! मेरा आपसे अनुरोध है कि आप नए मत्स्य पालन मंत्रालय में आएं या मुझे जहां बुलाएं, मैं आ जाता हूं। मैं आपको नए फिशरी मंत्रालय के द्वारा पूरे देश और पुड्डुचेरी में चलाए जा रहे योजनाओं के बारे में बताता हूं।’

यही नहीं गिरिराज सिंह ने इटैलियन में भी एक ट्वीट कर राहुल गांधी पर तंज कसा है। उनके अलावा स्मृति इरानी ने भी राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए इटैलियन में उन्हें लेकर कमेंट किया है। इसका अर्थ है इटली में मत्‍स्‍य पालन के लिए अलग से मंत्रालय नहीं है। यह कृषि मंत्रालय और वन नीतियों के अधीन आता है।

वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी एक ट्वीट कर राहुल गांधी पर तंज कसा है। गिरिराज सिंह और मत्स्य पालन मंत्रालय को टैग करते हुए अनुराग ठाकुर ने लिखा है, ‘राहुल गांधी जी यह मंत्रालय और यह मंत्री हैं। और ये फिर एक बार, झूठ की राजनीति के चक्कर में, कांग्रेस पार्टी की किरकिरी हो रही है।’

राहुल गांधी ने क्या कहा था ?
राहुल ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसान विरोधी 3 बिल पास किए हैं। किसान देश की रीढ़ हैं। आप सोच रहे होंगे कि मैं मछुआरों के बीच किसानों के बारे में क्यों बात कर रहा हूं। मैं आपको समुद्र का किसान मानता हूं। अगर दिल्ली में जमीन वाले किसानों की मिनिस्ट्री हो सकती है तो समुद्र वाले किसानों की क्यों नहीं। मछुआरों के लिए अलग मिनिस्ट्री की बात राहुल ने 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले भी उठाई थी। तब उन्होंने कहा था कि अगर कांग्रेस केंद्र में सरकार बनाती है तो मछुआरों के लिए अलग मिनिस्ट्री बनाई जाएगी। उन्होंने केरल के त्रिशुर में हुई नेशनल फिशरमैन पार्लियामेंट में यह बयान दिया था।

पिता की हत्या के सवाल पर बोले, मैंने उन लोगों को माफ कर दिया
पुड्‌डुचेरी दौरे पर पहुंचे राहुल बांधी एक बार फिर पिता राजीव गांधी की यादों में खो गए। दरअसल, राहुल एक वूमेंस कॉलेज पहुंचे थे। यहां एक स्टूडेंट्स ने उनसे सवाल किया, ‘लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (LTTE) ने आपके पिता की जान ले ली थी, इन लोगों के बारे में आपकी क्या भावनाएं हैं?

इसके जवाब में राहुल ने कहा, “मुझे किसी के प्रति गुस्सा या नफरत नहीं है। निश्चित रूप से, मैंने अपने पिता को खो दिया और वह मेरे लिए बहुत मुश्किल समय था। यह किसी के दिल को काटकर अलग करने जैसा था।’ मुझे काफी दुख हुआ, मुझे कोई नफरत या गुस्सा नहीं है। मैंने उन लोगों को माफ कर दिया।”

एक अन्य सवाल पर उन्होंने कहा कि हिंसा आपसे कुछ नहीं छीन सकती… मेरे पिता मुझमें जीवित हैं… मेरे पिता मेरे जरिए बात कर रहे हैं।”

केंद्र ने किरन बेदी को LG के पद से हटाया
इस बीच पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव के पहले बड़े सियासी उलटफेर के संकेत मिल रहे हैं। केंद्र सरकार ने यहां की उपराज्यपाल किरण बेदी को हटा दिया है। फिलहाल तेलंगाना की गवर्नर डॉ. तिमिलिसाई सुंदरराजन को पुडुचेरी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इससे पहले, सोमवार और मंगलवार को 2 मंत्रियों समेत 4 विधायकों ने वी नारायणसामी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार से इस्तीफा दे दिया था।

नारायणसामी और किरन बेदी के बीच अक्सर विवादों की खबरें आती रही हैं। नारायणसामी ने बुधवार को कहा कि पिछले 4 साल हमारी सरकार के लिए शांति भरे नहीं थे। किरण बेदी हर दिन प्रशासन के कामों में दखल देकर समस्याएं खड़ी कर रही थीं। अब भाजपा हमारी सरकार को गिराने के लिए विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रही है। 3 विधायकों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है। लोगों को भाजपा के गेम प्लान के बारे में पता है, वे उन्हें चुनाव के दौरान जवाब देंगे।

Source Link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

नवीनतम

CM धामी की अध्यक्षता में जेल विकास बोर्ड की पहली बैठक में कारागारों में श्रम में नियोजित बन्दियों के न्यूनतम मजदूरी दरों को बढ़ाने...

 उत्तराखंड   देहरादून   मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सचिवालय में जेल विकास बोर्ड की पहली बैठक में कारागारों में श्रम में नियोजित बन्दियों के...

दिनांक 28 नवंबर से 01 दिसंबर 2023 तक देहरादून में होगा 6 वाँ विश्व आपदा प्रबंधन सम्मेलन – मुख्यमंत्री धामी

पद्म विभूषित अमिताभ बच्चन सम्मेलन के होंगे ब्रांड एंबेसडर-मुख्यमंत्री धामी आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में देश एवं दुनिया भर के विशेषज्ञों के बीच...

महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर अर्पित किए श्रद्धासुमन

महापुरुषों के बताये मार्ग का हमें जीवन में अनुसरण करना चाहिए – बंशीधर तिवारी देहरादून। महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व...

मुख्यमंत्री ने रामपुर तिराहा में उत्तराखण्ड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

रामपुर तिराहा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को शहीद स्थल रामपुर तिराहा, मुजफ्फरनगर में राज्य आन्दोलनकारी शहीदों की पुण्य स्मृति पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम...

CM चौहान ने विकास भवन सह ई-गवर्नेंस सेंटर के नव-निर्मित भवन का किया लोकार्पण, कहा गाँवों का विकास ही सही अर्थों में देश का...

मध्य-प्रदेश : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गाँवों का विकास ही सही अर्थों में देश का विकास है। ग्रामीण क्षेत्रों को विकसित और...

राज्यपाल ने सीमान्त मलारी में जवानों का बढ़ाया हौसला, कहा- ‘सरहद पर तैनात जवानों के जोश और जुनून पर हम सबको गर्व’

राज्यपाल ने बद्रीनाथ पूजा में देश और प्रदेश की सुख समृद्धि के लिए की प्रार्थना मलारी/बद्रीनाथ। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने गुरुवार को...

सीएम धामी ने पूर्व सीएम भुवन चंद्र खंडूडी को दी जन्मदिन की बधाई

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मेजर जनरल भुवन चंद्र खंडूरी को जन्मदिवस की बधाई देते हुए उनके स्वस्थ जीवन और...

सीएम ने uksssc से चयनित 226 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये

सीएम ने सिटीजन एप ‘ वन स्टॉप सॉल्यूशन’लांच किया देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में नगर निकायों...

स्वच्छता अभियान आज जन-जन का अभियान बन चुका -सीएम धामी

हल्द्वानी। मन में रखो एक ही सपना स्वच्छ बनाना है भारत अपना । यह बात मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम...

एसजीआरआर पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने चलाया स्वच्छता अभियान

देहरादून। भारत सरकार द्वारा आयोजित स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान में श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल रेसकोर्स और पटेल नगर...