नई दिल्‍ली, एजेंसियां। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को तमिलनाडु के कन्‍याकुमारी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए द्रमुक और कांग्रेस पर करारा हमला बोला। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारा ध्यान विकास पर है जबकि द्रमुक और कांग्रेस ने खुद को एक वंश क्लब में तब्‍दील कर लिया है। वे सभी अपने बच्चों और पोते पोतियों को सियासत में स्‍थापित करना चाहते हैं। वे आपके बेटों और बेटियों को लेकर परेशान नहीं हैं। हम सुशासन समर्थक हैं। हमने लंबे समय से लंबित मुद्दों को ठीक किया है।