♣♣उत्तराखंड
गढ़वाल में विधानसभा चुनाव के लिए आज होने वाले मतदान के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच गढ़वाल के पांचों जिलों से पोलिंग पार्टियों को पोलिंग बूथों के लिए रवाना किया गया। रविवार को चमोली जिले से 534, पौड़ी से 407, टिहरी से 488, कोटद्वार से 267, रुद्रप्रयाग से 342, उत्तरकाशी से 450 कुल 2488 पोलिंग पार्टियां पोलिंग बूथों के लिए रवाना हुईं।
सभी पार्टियों के साथ सुरक्षा कर्मी भी गए। देर शाम तक अधिकतर पोलिंग पार्टियों अपने-अपने बूथों तक पहुंच गई थीं। हर जगह सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है। सोमवार सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान प्रक्रिया संपन्न होगी।
चमोली जिले की तीनों विधानसभा बदरीनाथ, कर्णप्रयाग और थराली के लिए 534 पोलिंग पार्टियां रवाना हुईं।
छह विधानसभा सीट में 951 मतदेय स्थल
जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि बदरीनाथ क्षेत्र के लिए गोपेश्वर पुलिस मैदान और कर्णप्रयाग व थराली के लिए स्पोर्ट्स स्टेडियम से वाहनों की रवानगी हुई। उन्होंने निर्देश दिए कि मतदान से पूर्व मॉक पोल जरूर करा लें। इस दौरान एसपी श्वेता चौबे, सीडीओ वरुण चौधरी, उप निर्वाचन अधिकारी हेमंत वर्मा, रिटर्निंग ऑफिसर अभिनव शाह, संतोष पांडेय, रविंद्र जुवांठा, एसडीएम कुमकुम जोशी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
पौड़ी के कंडोलिया मैदान से विधानसभा सीट पौड़ी, चौबट्टाखाल व श्रीनगर की 407 पोलिंग पार्टियां रवाना हुईं। जिला निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि जिले की छह विधानसभा सीटों के लिए 947 पोलिंग पार्टियां रवाना हो चुकी हैं। एसएसपी यशवंत सिंह चौहान ने बताया कि 947 बूथों पर सुरक्षा के लिए 600 पुलिस जवान, 700 पीआरडी जवान, 1200 होमगार्ड, 5 कंपनी अर्द्धसैनिक बल व एक कंपनी पीएसी तैनात हैं।