रुड़की ;
अग्निपथ योजना के विरोध में रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ की अफवाह से पुलिस में खलबली मच गई। आननफानन में बड़ी संख्या में पुलिस बल स्टेशन पर पहुंचा और जानकारी ली। अफवाह और विरोध प्रदर्शन को लेकर रेलवे स्टेशन, मिलिट्री चौक पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी डालने वाले लंढौरा के एक युवक और विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी देने वाले रुड़की स्थित एक एकेडमी संचालक को हिरासत में ले लिया। वहीं देहरादून में अग्निपथ योजना के विरोध के मद्देनजर पुलिस ने रेलवे स्टेशन को छावनी में तब्दील कर दिया है।
केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई अग्निपथ योजना के विरोध में देशभर में विरोध प्रदर्शन और आगजनी की घटनाएं हो रही हैं, जिसको ध्यान में रखते हुए रुड़की और देहात में भी पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। सोशल मीडिया पर कुछ संगठनों ने अग्निपथ के विरोध में शनिवार को मिलिट्री चौक पर प्रदर्शन करने का एलान किया था, जिसे लेकर सुबह से ही पुलिस प्रशासन चौकन्ना था। मिलिट्री चौक पर बड़ी संख्या मेें पुलिस तैनात रही। इस बीच किसी ने रुड़की रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ करने की अफवाह उड़ा दी।
सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची और स्टेशन पर जांच की। बाद में अफवाह होने की जानकारी मिलने पर पुलिस ने राहत की सांस ली। सुरक्षा की दृष्टि से रेलवे स्टेशन, रामपुर चुंगी, मालवीय चौक और अन्य जगहों पर पुलिस तैनात रही। वहीं, लंढौरा के एक युवक ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट कर दी, जिससे पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। पुलिस ने आननफानन में युवक को हिरासत में लिया। इसके बाद युवक ने पोस्ट को हटा दिया। पोस्ट की जानकारी मिलते ही ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंशुल सिंह ने सीओ मंगलौर पंकज गैरोला से जानकारी ली। साथ ही चेतावनी दी कि बिना अनुमति के कोई विरोध प्रदर्शन नहीं होगा।
अगर कोई आपत्तिजनक पोस्ट डालता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाए। वहीं, रुड़की में गंगनहर कोतवाली पुलिस ने गणेशपुर में एक एकेडमी संचालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। संचालक ने अग्निपथ के विरोध में प्रदर्शन का एलान किया था। हालांकि बाद में पुलिस ने पूछताछ के बाद मुचलका पाबंद कर संचालक को छोड़ दिया। एसपी देहात प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि विरोध प्रदर्शन को लेकर पुलिस सतर्क है। अगर किसी ने माहौल खराब किया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
रातभर युवाओं को समझाने का प्रयास
मिलिट्री चौक पर विरोध प्रदर्शन को लेकर पुलिस रातभर युवाओं को मनाने में लगी रही। विरोध प्रदर्शन की चेतावनी देने वाले कई युवाओं को पुलिस ने ट्रेस किया। साथ ही घर जाकर परिजनों व युवाओं को कार्रवाई की चेतावनी दी, जिसके बाद युवाओं ने विरोध प्रदर्शन टाल दिया। खुफिया विभाग भी सतर्क है।
देहात में भी नहीं हुआ विरोध प्रदर्शन
पुलिस-प्रशासन की सतर्कता के बाद मंगलौर, लक्सर, खानपुर, भगवानपुर आदि जगहों पर भी विरोध प्रदर्शन नहीं हुआ। कोचिंग सेंटरों के ईद गिर्द पुलिस का पहरा है। पुलिस ने कोचिंग सेंटर संचालकों को भी युवाओं को समझाने के निर्देश दिए।
रेलवे स्टेशन छावनी में तब्दील, घंटाघर पर भी सुरक्षा कड़ी
देहरादून में अग्निपथ योजना के विरोध के मद्देनजर पुलिस ने रेलवे स्टेशन को छावनी में तब्दील कर दिया है। यहां भारी संख्या में पुलिस, पीएसी और क्यूआरटी टीमों को लगाया गया है। इसके अलावा शहर को छह जोन और 11 सेक्टर में बांटकर घंटाघर पर अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है। सभी थानों को पीएसी भी आवंटित कर दी गई है। बताया जा रहा है कि 20 जून को बड़े प्रदर्शन की बात कही जा रही है। सोशल मीडिया पर इसकी सूचनाएं भी प्रसारित की जा रही हैं। इसके मद्देनजर पुलिस सुपर अलर्ट मोड पर आ गई है। शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस और पीएसी को तैनात कर दिया गया है।
घंटाघर और जिन स्थानों पर प्रदर्शन की संभावना है, पर दंगा नियंत्रण वाहन भी तैनात कर दिए गए हैं। एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि शहर क्षेत्र को छह जोन में बांटा गया है। इनकी कमान सीओ स्तर के अधिकारी को दी गई है। हर थाना क्षेत्र को सेक्टर बनाया गया है। जिला प्रशासन से इसके लिए समन्वय स्थापित किया जा चुका है। सभी जगहों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट भी तैनात रहेंगे। किसी भी सूरत में उपद्रव नहीं होने दिया जाएगा। यदि कोई उपद्रव की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आएगी।
रेलवे स्टेशन पर 24 घंटे गश्त, आउटर पर भी फोर्स
रेलवे स्टेशन पर 24 घंटे गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं। यहां पीएसी और क्यूआरटी तैनात कर दी गई है। रेलवे स्टेशन के आउटर क्षेत्रों में भी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है ताकि ट्रेन पर कोई पथराव या अन्य तरह का हमला न कर पाए। हर्रावाला और डोईवाला रेलवे स्टेशन पर भी फोर्स को तैनात किया गया है। इसके अलावा आईएसबीटी और छोटे बस अड्डों पर भी फोर्स तैनात की गई है।
कई जगह दंगा नियंत्रण वाहन तैनात
20 जून के मद्देनजर पुलिस ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। शहर के कई क्षेत्रों में दंगा नियंत्रण वाहन भी तैनात रहेंगे। किसी भी उपद्रव को देखते हुए वहां कार्रवाई की जाएगी। फायर ब्रिगेड के वाहन और आंसू गैस के गोले आदि की भी व्यवस्था पुलिस ने की है। हालांकि, खुफिया विभाग के सूत्रों के अनुसार, देहरादून में इस बात की कम संभावनाएं हैं कि कोई उग्र प्रदर्शन की तैयारी कर रहा हो। सभी जगहों पर एलआईयू और सादे कपड़ों में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।