Monday, March 20, 2023
Home राष्ट्रीय जम्मू-कश्मीर में अमन : 'गुपकार' के साथ बैठक से पीएम की कई...

जम्मू-कश्मीर में अमन : ‘गुपकार’ के साथ बैठक से पीएम की कई मुश्किलें हुई आसान

अंतरराष्ट्रीय मामलों के एक्सपर्ट समीर पाटिल कहते हैं, प्रधानमंत्री मोदी आने वाले समय में जब अमेरिका या किसी दूसरे राष्ट्र की यात्रा करेंगे तो इस मुद्दे पर किए जा रहे दुष्प्रचार का जवाब दे सकेंगे। संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा में भी प्रधानमंत्री उन देशों का मुंह बंद कर सकते हैं, जिन्होंने ‘अनुच्छेद 370’ की आड़ में भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था पर सवाल खड़े किए थे…

जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक दलों, खासतौर पर ‘गुपकार’ समझौते के नेताओं को अपने आवास पर बुलाकर प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी कई मुश्किलें आसान कर ली हैं। ‘अनुच्छेद 370’ की समाप्ति के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री मोदी की कार्यशैली और देश के लोकतंत्र पर अंगुली उठाने वालों को अब कठोर शब्दों में जवाब दिया जा सकेगा। गुपकार के जिन नेताओं ने जम्मू-कश्मीर के मसले को अंतरराष्ट्रीय जगत में भारत की छवि खराब करने वाला कदम बताया था, अब वे सब प्रधानमंत्री आवास पर साढ़े तीन घंटे चली बैठक में खुलकर बोले हैं। अंतरराष्ट्रीय मामलों के एक्सपर्ट ‘गेटवे हाउस मुंबई’ के रिसर्च फेलो समीर पाटिल कहते हैं, प्रधानमंत्री मोदी आने वाले समय में जब अमेरिका या किसी दूसरे राष्ट्र की यात्रा करेंगे तो इस मुद्दे पर किए जा रहे दुष्प्रचार का जवाब दे सकेंगे। संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा में भी प्रधानमंत्री उन देशों का मुंह बंद कर सकते हैं, जिन्होंने ‘अनुच्छेद 370’ की आड़ में भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था पर सवाल खड़े किए थे। भविष्य में ‘अफगानिस्तान व तालिबान’ को लेकर पाकिस्तान, कश्मीर में कुछ गलत करने का प्रयास करता है तो उसके लिए पीएम मोदी और ‘गुपकार’ के बीच विश्वास बहाली होना बेहद जरूरी है।

केंद्र सरकार ने पांच अगस्त 2019 में जम्मू-कश्मीर से जब अनुच्छेद 370 को खत्म किया तो पाकिस्तान के अलावा घाटी के अनेक राजनीतिक दलों ने भी उसका पुरजोर विरोध किया था। इन दलों में वे सब नेता शामिल थे, जो बाद में ‘गुपकार समझौते’ में शामिल हो गए। भारत ने उस वक्त भी अंतरराष्ट्रीय जगत से कहा था कि यह हमारा अंदरूनी मामला है। जम्मू-कश्मीर, भारत का अभिन्न हिस्सा है और रहेगा। पांच अगस्त के बाद घाटी में अनेक नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में जब इन्हें रिहा किया गया तो उन्होंने ‘गुपकार’ समझौता कर मोदी सरकार की आलोचना करनी शुरू कर दी। विभिन्न देशों के सांसदों के प्रतिनिधि मंडल ने जम्मू-कश्मीर का दौरा किया। इसके बावजूद ‘गुपकार’ समझौते में शामिल नेता, केंद्र सरकार के खिलाफ आग उगलते रहे। समीर पाटिल कहते हैं, पीएम मोदी की इस बैठक के बाद राजनीतिक समीकरण बदल सकते हैं। गुपकार नेता भी मानते हैं कि प्रधानमंत्री ने उनकी बात गौर से सुनी है। उन्हें यह आश्वासन भी मिला है कि जल्द ही जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दे दिया जाएगा। परीसीमन प्रक्रिया पूरी होते ही वहां चुनाव कराए जाएंगे।

यह बात लंबे समय से कही जा रही थी कि जम्मू-कश्मीर को लेकर भारत पर अमेरिका का दबाव है। सूत्रों के मुताबिक, पीएम आवास पर हुई बैठक भी इसी कड़ी का हिस्सा बताई गई है। बतौर समीर पाटिल, खैर जो भी कारण रहा हो, लेकिन अब पीएम मोदी दुनिया को बता सकते हैं कि जम्मू-कश्मीर के नेताओं से हमारी बातचीत चल रही है। तय समय पर चुनाव कराने का भरोसा दे दिया गया है। जो लोग यह कह रहे थे कि घाटी में किसी को कहीं पर आने जाने नहीं दिया जा रहा, अब पूरी दुनिया ने देख लिया है कि जम्मू-कश्मीर के नेता दिल्ली स्थित पीएम आवास पर पहुंचे हैं। उनके आने-जाने पर कोई रोक-टोक नहीं है। वे अपनी मर्जी से कहीं भी आ जा सकते हैं। पीएम मोदी बता सकते हैं कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में आतंक की घटनाओं पर अंकुश लगा है। पाकिस्तान के साथ सीज फायर चल रहा है। बॉर्डर पर शांति है। भारत के एनएसए अजीत दोभाल, पाकिस्तान के एनएसए से मिले हैं। बातचीत आगे बढ़ रही है। इस बैठक के बाद पीएम मोदी, अंतरराष्ट्रीय मंच पर इन सब बातों को रख कर यह कह सकते हैं कि जम्मू-कश्मीर में शांति क़ायम हो रही है।

पाटिल के मुताबिक, अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना वापस जा रही है। अब वहां नए समीकरण बन सकते हैं। अगर वहां पूरी तरह से तालिबान का शासन होता है तो पाकिस्तान उसका फायदा उठाने में कोई कसर बाकी नहीं रखेगा। कश्मीर की सुरक्षा पर भी उसका असर पड़ सकता है। ऐसी संभावना भी है कि पाकिस्तान अपने आतंकी ट्रेनिंग कैंपों को अफगानिस्तान में शिफ्ट कर दे। वहां पर्दे के पीछे से पाकिस्तान, कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा दे सकता है। दुनिया को यह भी कह सकता है कि कश्मीर के आतंकवाद में हमारा कोई हाथ नहीं है। पाकिस्तानी सीमा में कोई ट्रेनिंग कैंप नहीं है।

इन सब स्थितियों का सामना करने के लिए गुपकार नेताओं के साथ बातचीत जरूरी थी। इससे विश्वास बहाली का रास्ता तैयार होता है। कश्मीर के नेता, पाकिस्तान को यह जवाब दे सकते हैं कि अब भारत सरकार उनके साथ बातचीत कर रही है। उन्हें विश्वास दिलाया गया है कि देर-सवेर जम्मू-कश्मीर में चुनाव होंगे। उनकी दूसरी मांगों पर भी सरकार विचार कर रही है। अब वे देश में अलग-थलग नहीं हैं। पीएम मोदी, इस बैठक के बाद पाकिस्तान या किसी दूसरे देश को जम्मू-कश्मीर बाबत उठाए गए ऐसे सवाल, जो दुष्प्रचार की श्रेणी में आते हैं, उनका प्रभावी तरीके से जवाब दे सकेंगे।

source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

नवीनतम

ग्रामीण अंचलों और छोटे नगरो से निकलने वाले खिलाड़ियों के कल्याण और प्रोत्साहन के लिए सरकार ने लागू की हैं अनेक योजनाएं – खेल...

 उत्तराखंड   रूडकी  आज प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या रुड़की स्थित नगर निगम टाउन हॉल पहुंची जहां उन्होंने उत्तराखंड टेनिस बॉल क्रिकेट...

मुख्यमंत्री चौहान ने छिंदवाड़ा में केन्द्रीय गृह मंत्री शाह के प्रस्तावित कार्यक्रम के सभा स्थल का निरीक्षण किया

मध्य-प्रदेश : केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के आगामी 25 मार्च को प्रस्तावित भ्रमण के दृष्टिगत मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान आज छिंदवाड़ा पहुँचे।...

CM धामी से क्रीड़ा भारती के प्रतिनिधि मंडल ने भेंट की।

उत्तराखंड,  DEHRADUN ; मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शनिवार को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में क्रीड़ा भारती के प्रतिनिधि मंडल ने भेंट की। उन्होंने राज्य में...

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की रामनगर में आयोजित होने वाली G 20 बैठक की समीक्षा।

उत्तराखंड उत्तराखण्ड की विश्व स्तर पर पहचान बनाने का अवसर है जी 20 बैठक। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिये समय पर सभी आवश्यक व्यवस्थायें...

इस बार की चारधाम यात्रा पिछले सभी रिकॉर्ड करेगी ध्वस्त : महाराज

चारधाम यात्रा से पूर्व जीएमवीएन की बुकिंग का आंकडा 5 करोड़ के पार चारधाम के लिए अभी तक 422861 लाख यात्रियों ने करवाया पंजीकरण देहरादून। पंजीकरण...

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैरसैंण का औचक निरीक्षण किया।

 उत्तराखंड, गैरसैंण : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैरसैंण का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में दवाओं...

नई पर्यटन नीति मंजूर, निवेश बढ़ाने के लिए दी जाएगी शत प्रतिशत सब्सिडी, पढ़ें अन्य फैसले

उत्तराखंड उत्तराखंड मंत्रिमंडल ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नई पर्यटन नीति को मंजूरी दे दी है। इसके तहत सरकार निजी क्षेत्र को निवेश...

हाईकोर्ट ने दिए हर जिले में स्पेशल टास्क फोर्स का गठन करने के निर्देश, दो हफ्ते में मांगी रिपोर्ट

ऊधमसिंह नगर निवासी रमेश लाल ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर कहा था कि कोसी नदी में कई वर्षों से अवैध खनन का...

CM धामी ने प्रातः भ्रमण के दौरान भराड़ीसैंण के मुख्य मार्ग पर सफाई कर रहे स्वछता कर्मियों से बातचीत कर उनका हाल-चाल जाना।

उत्तराखंड, भराड़ीसैंण; मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को  प्रातः भ्रमण के दौरान विधानसभा परिसर भराड़ीसैंण के मुख्य मार्ग पर सफाई कर रहे स्वछता कर्मियों...

CM पुष्कर सिंह धामी ने बच्चों संग भराड़ीसैंण में मनाया लोकपर्व फूलदेई

बच्चों को लोक संस्कृति और लोक परंपराओं से जोड़ने के लिए बालपर्व के रुप में संस्थागत तौर पर मनाया जायेगा फूलदेई उत्तराखण्ड के लोक पर्व...