♦♦♦
पाकिस्तान में सरकार जरूर बदल गई हो लेकिन चीन पर पड़ोसी मुल्क की निर्भरता आज भी पहले जैसी है. अब नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सोमवार को चीन के सामने हाथ फैलाए हैं. शहबाज ने चीन से कराची सर्कुलर रेलवे प्रोजेक्ट के पुनरुद्धार के लिए मदद मांगी है ताकि देश के सबसे बड़े महानगर में हजारों यात्रियों की परेशानी खत्म हो सके.
केसीआर प्रोजेक्ट के लिए मांगी मदद
उन्होंने कहा कि केसीआर कराची के लोगों के लिए एक गिफ्ट होगा और इससे काफी फायदे होंगे. शहबाज शरीफ ने यहां मास ट्रांजिट बस प्रोजेक्ट के उद्घाटन के मौके पर चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग को कराची के लिए केसीआर का समर्थन करने पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया है.
‘डॉन’ अखबार ने शरीफ के हवाले से कहा है कि प्रोजेक्ट के पूरा होने से कराची के लोगों के साथ-साथ समूचे पाकिस्तान के लोगों में भी चीन के लिए अच्छी भावनाएं पैदा होंगी. केसीआर को 1964 में पाकिस्तान रेलवे के कर्मचारियों को शहर के पूर्व में अपने घरों से शहर और छावनी रेलवे स्टेशन तक आने-जाने में मदद करने के लिए शुरू किया गया था
शहर के विकास में अहम रोल
इसे समय के साथ विस्तारित किया गया और अंततः कराची पोर्ट और शहर के केंद्र के आसपास के वाणिज्यिक क्षेत्रों को जोड़ने वाले 44 किमी के लूप में विकसित हुआ. नए सिरे से केसीआर परियोजना के तैयार होने से कराची की सार्वजनिक परिवहन प्रणाली में सुधार की उम्मीद है.
शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और सभी अंतरराष्ट्रीय मंचों पर इसका समर्थन करने के लिए अपने सदाबहार मित्र चीन के प्रति आभार भी जताया है.