देहरादून।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के खिलाड़ियों एवं युवाओं को राष्ट्रीय खेल दिवस पर शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री ने खेल दिवस के अवसर पर जारी अपने संदेश में हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि खेलों का हमारे जीवन में विशेष महत्व है। देश और दुनिया के खिलाड़ी एक मंच पर खेल भावना के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर आपसी सद्भाव को बढ़ाने का भी कार्य करते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार खेलों के विकास एवं खिलाड़ियों को हर संभव सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए संकल्पबद्ध है। राज्य में योजनाबद्ध तरीके से खेल सुविधाओं को विकसित कर खिलाड़ियों को बेहतर खेल वातावरण देने के प्रयास निरंतर जारी है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतिस्पर्द्धाओं में भी अच्छा प्रदर्शन किया है।
कराटे टीम की सदस्यों को मुख्यमंत्री ने दी शुभकामना
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शनिवार को विधानसभा में विधायक पूरन सिंह फर्त्याल के साथ आयी 18वीं कराटे स्टेट चैंपियनशिप टीम के सदस्यों ने भेंट की। मुख्यमंत्री ने दुबई में आयोजित होने वाली कराटे वर्ल्ड चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने के लिए टीम के सदस्यों को शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे युवा खिलाड़ी युवाओं के लिये भी प्रेरणा स्रोत है। उन्होंने कहा कि हमारी बेटियां भी आज विभिन्न खेल स्पर्धाओं के साथ ही अन्य क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा के साथ प्रदेश का नाम रोशन कर रही है। यह हमारे लिये गर्व की बात है।
इस अवसर पर वर्ष 2019 में साउथ एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाली खिलाड़ी ज्योति बिष्ट, स्टेट चैंपियनशिप में गोल्ड प्राप्त करने वाली अन्यन पांडे, स्टेट चैंपियनशिप में कांस्य जीतने वाली प्राची ओली तथा अभिलाष टमटा, जतिन जोशी के साथ ही कोच दीपक सिंह, संरक्षक पंकज कन्याल आदि उपस्थित थे।