देहरादून: प्रदेश में अब कोविड की जांच रिपोर्ट घर बैठे ही प्राप्त हो सकेगी। इसके लिए सरकार ने covid19.uk.gov.in  पोर्टल शुरू कर दिया है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने ऊधमसिंह नगर व नैनीताल में छह कोविड केयर सेंटरों को भी मंजूरी प्रदान की है।

प्रदेश के जिला अस्पतालों में कोविड की रिपोर्ट प्राप्त करने के लिए अभी जांच कराने वालों को काफी इंतजार करना पड़ता है। इसके लिए उन्हें अस्पताल भी जाना पड़ता है। अब यह रिपोर्ट घर बैठे ही देखी जा सकेगी। प्रभारी सचिव स्वास्थ्य डा. पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि covid19.uk.gov.in  पोर्टल पर रिपोर्ट प्राप्त करने की सुविधा पहले भी थी। कुछ समय पहले तकनीकी खराबी के कारण इससे रिपोर्ट नहीं मिल पा रही थी। उन्होंने कहा कि अब यह सुविधा फिर से शुरू कर दी गई है। अब कोई भी व्यक्ति घर बैठे-बैठे यह सुविधा प्राप्त कर सकता है। उन्होंने कहा कि इस पोर्टल पर 14 अप्रैल 2021 के बाद की सभी रिपोर्ट उपलब्ध हैं, जिन्हें आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इसी पोर्टल पर कोई भी व्यक्ति अपने नजदीकी सैंपल कलेक्शन सेंटर की जानकारी प्राप्त कर सकता है, जहां वह अपना कोविड टेस्ट करा सकता है।

उन्होंने बताया कि विभाग ने ऊधमङ्क्षसह नगर में निजी क्षेत्र के एसएच मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल, सितारगंज, सिद्धि विनायक हास्पिटल, काशीपुर, गहतोड़ी हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, काशीपुर, नैनीताल के मां जगदंबा हास्पिटल और कल्याण हास्पिटल, हल्द्वानी को डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर (डीसीएचसी) के रूप में नामित किया है।