उत्तर प्रदेश
साइबर क्राइम थाने के निरीक्षक ने नाइजीरियन गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह ने हरदोई के प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षिका के खाते से 6.08 लाख रुपये उड़ा लिये थे। पुलिस के मुताबिक इस गिरोह के चार सदस्यों को पहले ही गिरफ्तार किया गया था।
साइबर क्राइम थाने के निरीक्षक अजीत कुमार यादव के मुताबिक हरदोई के प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षिका के खाते से जालसाजों ने 608548 रुपये साफ कर दिये। जानकारी होने पर पीड़िता ने हरदोई शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। मामला बड़ा होने के कारण हरदोई पुलिस ने साइबर क्राइम थाने की मदद ली। साइबर क्राइम टीम ने इस गिरोह सक्रिय सदस्य कपमिनखुप वैफे को गिरफ्तार किया है।
कपमिनखुप नागालैंड के दीमापुर का रहने वाला है। वहीं इस मामले में उसके चार साथी नाइजीरिया के अनमबरा स्टेट निवासी माइकल, उदाला चकउदी पैट्रिक जूनियर, नेल्सन और फ्रांसिस इमोका को साइबर क्राइम टीम ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। इस गिरोह की मदद करने वाले शातिर सहयोगी की तलाश की जा रही थी। इस मामले में साइबर क्राइम टीम को मंगलवार को सफलता मिली। साइबर क्राइम टीम उसे लेकर लखनऊ पहुंची। उससे पूछताछ की जा रही है।