Wednesday, October 4, 2023
Home मध्यप्रदेश मंत्री सुश्री ठाकुर ने किया भोपाल एक्सप्रेस, रेल कोच रेस्टोरेंट का रेनोवेशन...

मंत्री सुश्री ठाकुर ने किया भोपाल एक्सप्रेस, रेल कोच रेस्टोरेंट का रेनोवेशन पश्चात लोकार्पण

मध्य प्रदेश, भोपाल :

पर्यटन, संस्कृति और आध्यात्म मंत्री और अध्यक्ष, राज्य पर्यटन विकास निगम सुश्री उषा ठाकुर ने होटल लेक व्यू के परिसर में रेल कोच रेस्टोरेंट, भोपाल एक्सप्रेस का रेनोवेशन के बाद लोकार्पण किया। सुश्री ठाकुर ने कहा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशन में कोविड-19 की परिस्थितियों को देखते हुए प्रदेश में पर्यटन की गतिविधियाँ फिर शुरू की गई हैं। इसी क्रम में पर्यटन विकास निगम ने पर्यटकों और फूड डाइनिंग के शौकीन लोगों के लिए नवीन सुसज्जित रेल कोच रेस्टोरेंट तैयार किया है। कोच का आंतरिक सुसज्जीकरण रॉयल थीम पर किया गया है, जिसमें आर्ट डेको थीम का उपयोग किया गया है। पर्यटन के विकास के साथ प्रदेश में स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। रूरल टूरिज्म, वेलनेस टूरिज्म और एडवेंचर टूरिज्म जैसे नवाचारों के साथ हमारा प्रदेश, देश और विदेश के पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार है।

प्रबंध संचालक, राज्य पर्यटन विकास निगम श्री एस. विश्वनाथन ने बताया कि रेल कोच रेस्टोरेंट के अंदर 32 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है और कोच के बाहर भी लगभग 50 अतिथियों के लिए बैठक व्यवस्था बनाई गई है। कोच के आसपास सुंदर लैंडस्कैपिंग की गई है, जिससे अतिथिगण रेल कोच के अंदर बैठने के साथ-साथ बाहर का भी आनंद उठा सकेंगे। कोच के एलईडी स्क्रीन और स्पीकर भी अपग्रेड किए गए हैं, जिससे अतिथियों को ट्रेन में सफर करने जैसा एहसास होगा। इस उन्नयन और नवीनीकरण के कार्यों से निश्चित रूप से बड़ी संख्या में पर्यटक और फूड लवर्स यहाँ जायकेदार व्यंजनों का लुत्फ ले सकेंगे।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2007 में होटल लेक व्यू परिसर में तत्कालीन प्रबंध संचालक पर्यटन विकास निगम श्री अश्वनी लोहानी के प्रयासों से देश का पहला ब्रॉड गेज रेस्टोरेंट तैयार किया गया था। यह एक स्लीपर क्लास का कोच है जिसे रेल्वे विभाग की सहायता से स्थापित किया गया था। भोपाल की शान होने के कारण इसे शान-ए-भोपाल नाम दिया गया था। कुछ समय पश्चात रेस्टोरेंट का नाम बदलकर भोपाल एक्सप्रेस रखा गया। लगभग 14 वर्षों तक रेस्टोरेंट के सफल संचालन के बाद नई थीम पर उन्नयन एवं सुसज्जीकरण कार्य कराया गया।

रेल कोच रेस्टोरेंट के मेन्यू में हर आयु वर्ग के फ़ूड लवर्स की पसंद के वेज़ एवं नॉनवेज लज़ीज व्यंजन शामिल हैं, जैसे द फ्लाइंग रानी, सुर्ख शोरबा, शताब्दी का सलाद, भोरघाट स्पेशल कढ़ाई पनीर, फ्रंटीयर दाल मखनी, बैंगन मिर्ची का सालन, मुर्ग रिहाना डेक्कन क्वीन, शान-ए-भोपाल (चिकन टिक्का मसाला) कोह-ए-डाल्टनगंज, मोती-ए-पुलाव, गुलनार बिरयानी, मुर्ग सुर्ख़ अंगार, लहसुनी मुर्ग टिक्का, ड्रेगन पनीर, कसारा घाट चाट, चिली मशरूम, रेल्वे कटलेट्स, मुर्ग रज़ाला भोपाली, भिन्डी कुरकुरी, पनीर अचारी टिक्का, तन्दूरी मशरूम, गार्लिक नॉन, चिकन पहाड़ी कब़ाब़ के साथ डिज़र्ट (Dessert) में फिरनी और ब्लैक डॉयमंड यहाँ की स्पेश्यलिटी है।

इस अवसर पर पर्यटन निगम के चीफ इंजीनियर श्री डी.एस यादव, महाप्रबंधक श्री केशव राव शाद, श्री सुहैल क़ादिर, श्री संदेश यशलाह, श्री आर.के. राय, श्री अजीत भास्कर और सुश्री दीपिका राय चौधरी, कार्यपालन यंत्री श्री राजीव श्रीवास्तव और श्री ब्रजेश तिवारी, इकाई के वरिष्ठ प्रबंधक श्री के.एल. पटेल, भोपाल के रीजनल मैनेजर श्री एन.के. स्वर्णकार, प्रशासनिक अधिकारी श्री राकेश अर्गल, सैर सपाटा के प्रबंधक श्री योगेश अर्गल, श्री संजय भारद्वाज सहित निगम के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

नवीनतम

CM धामी की अध्यक्षता में जेल विकास बोर्ड की पहली बैठक में कारागारों में श्रम में नियोजित बन्दियों के न्यूनतम मजदूरी दरों को बढ़ाने...

 उत्तराखंड   देहरादून   मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सचिवालय में जेल विकास बोर्ड की पहली बैठक में कारागारों में श्रम में नियोजित बन्दियों के...

दिनांक 28 नवंबर से 01 दिसंबर 2023 तक देहरादून में होगा 6 वाँ विश्व आपदा प्रबंधन सम्मेलन – मुख्यमंत्री धामी

पद्म विभूषित अमिताभ बच्चन सम्मेलन के होंगे ब्रांड एंबेसडर-मुख्यमंत्री धामी आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में देश एवं दुनिया भर के विशेषज्ञों के बीच...

महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर अर्पित किए श्रद्धासुमन

महापुरुषों के बताये मार्ग का हमें जीवन में अनुसरण करना चाहिए – बंशीधर तिवारी देहरादून। महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व...

मुख्यमंत्री ने रामपुर तिराहा में उत्तराखण्ड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

रामपुर तिराहा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को शहीद स्थल रामपुर तिराहा, मुजफ्फरनगर में राज्य आन्दोलनकारी शहीदों की पुण्य स्मृति पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम...

CM चौहान ने विकास भवन सह ई-गवर्नेंस सेंटर के नव-निर्मित भवन का किया लोकार्पण, कहा गाँवों का विकास ही सही अर्थों में देश का...

मध्य-प्रदेश : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गाँवों का विकास ही सही अर्थों में देश का विकास है। ग्रामीण क्षेत्रों को विकसित और...

राज्यपाल ने सीमान्त मलारी में जवानों का बढ़ाया हौसला, कहा- ‘सरहद पर तैनात जवानों के जोश और जुनून पर हम सबको गर्व’

राज्यपाल ने बद्रीनाथ पूजा में देश और प्रदेश की सुख समृद्धि के लिए की प्रार्थना मलारी/बद्रीनाथ। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने गुरुवार को...

सीएम धामी ने पूर्व सीएम भुवन चंद्र खंडूडी को दी जन्मदिन की बधाई

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मेजर जनरल भुवन चंद्र खंडूरी को जन्मदिवस की बधाई देते हुए उनके स्वस्थ जीवन और...

सीएम ने uksssc से चयनित 226 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये

सीएम ने सिटीजन एप ‘ वन स्टॉप सॉल्यूशन’लांच किया देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में नगर निकायों...

स्वच्छता अभियान आज जन-जन का अभियान बन चुका -सीएम धामी

हल्द्वानी। मन में रखो एक ही सपना स्वच्छ बनाना है भारत अपना । यह बात मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम...

एसजीआरआर पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने चलाया स्वच्छता अभियान

देहरादून। भारत सरकार द्वारा आयोजित स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान में श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल रेसकोर्स और पटेल नगर...