देहरादून। उत्तराखंड में 24 से 26 मई तक मौसम खराब रहने की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने 24 और 25 मई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं 26 मई को येलो अलर्ट रहेगा। 27 से मौसम फिर से शुष्क रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के मुताबिक ओलावृष्टि, बारिश, बिजली चमकने और 30 से 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। सभी जिलों के डीएम एवं आपदा प्रबंधन अधिकारियों को अलर्ट किया गया है। वही चारधाम यात्रा आने वाले लोगों से सावधानी और सतर्कता बरतने की भी अपील की गई है।