Monday, December 11, 2023
Home उत्तराखंड मेलाधिकारी ने मंगलवार को मेला नियंत्रण भवन के सभागार में कुंभ कार्योँ...

मेलाधिकारी ने मंगलवार को मेला नियंत्रण भवन के सभागार में कुंभ कार्योँ की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

हरिद्वार

हरिद्वार 23 मार्च ,  मेलाधिकारी दीपक रावत ने मंगलवार को मेला नियंत्रण भवन के सभागार में कुंभ कार्योँ की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

मेलाधिकारी ने विभिन्न क्षेत्रों में पड़े मलबे को हटाने, साफ सफाई कराकर कूड़ा उठाने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने घाटों पर रेलिंग, सुरक्षा चेन लगवाना हर हाल में सुनिश्चित करने के निर्देश दिये तथा लाइन डिपार्टमेंट के कार्यों में मैनपावर बढ़ाने को कहा।

दीपक रावत ने वाच टावरों की संख्या बढ़ाने के लिए संबंधित सेक्टर मजिस्ट्रेट से लिखित प्रस्ताव देने के लिए कहा। मेलाधिकारी ने जगह-जगह स्थापित शौचालयों के प्रयोग के लिये साइनेज लगवाने और जहां शौचालय की संख्या कम हो, वहां मोबाइल शौचालय लगवाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

मेलाधिकारी ने कहा कि जो भी निर्देश दिए जा रहे हैं उन कार्यो का भौतिक सत्यापन वह स्वयं करने निकलेंगें। उन्होंने महिला रैन बसेरे में तुरंत बिजली कनेक्शन देने और उसकी सुरक्षा के लिए महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती करने की बात कही तथा आगामी स्नान के दिनों में भीड़ नियंत्रण के लिए समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिए।

गौरीशंकर सेक्टर के सेक्टर मजिस्ट्रेट मनीष कुमार सिंह ने नीलधारा क्षेत्र में घाटों पर स्नान के लिए गंगा में समुचित जलस्तर बढ़ाने का सुझाव दिया, जिस पर मेलाधिकारी ने कहा कि वह इस संबंध में सिंचाई विभाग के अधिकारियों से बात कर इसे सुनिश्चित कराएंगे। मेलाधिकारी ने गौरीशंकर और बैरागी सेक्टर में आंतरिक सड़कों पर भी प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश विद्युत विभाग के अधिकारियों को दिए।

उप मेलाधिकारी अंशुल सिंह ने विभिन्न क्षेत्रों में रह रहे लोगों के कोविड टेस्टिंग कराने का सुझाव दिया। बैठक में मेलाधिकारी ने बैरागी क्षेत्र में स्वच्छकों की संख्या की जानकारी ली, जिस पर सफाई निरीक्षक ने बताया कि 46 स्वच्छक तैनात कर दिए गए हैं, जिन्हें आवश्यकता के अनुसार बढ़ाया जायेगा। उन्होंने नगर आयुक्त को क्षेत्र में पर्याप्त डस्टबिन लगवाने और नियमित साफ सफाई कराने के निर्देश दिए। सेक्टर मजिस्ट्रेट दक्षद्वीप अजयवीर सिंह ने सुझाव दिया कि रिफ्लेक्टरयुक्त साइनेज लगाने पर रात में भी देखने में आसानी होगी, इस पर मेलाधिकारी ने ऐसा ही करने के निर्देश दिए। उन्होंने दक्ष क्षेत्र में अस्थायी अस्पताल होने की जरूरत बताई, जिस पर मेलाधिकारी ने इसके लिए जल्द काम शुरू करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कनखल क्षेत्र में वाटर एटीएम लगवाने की बात रखी, जिस पर मेलाधिकारी ने संबंधित विभाग से वाटर एटीएम लगवाने को कहा। सेक्टर मजिस्ट्रेट ने कनखल क्षेत्र में सफाई कर्मियों की कमी बताई इस पर नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि बुधवार से संख्या बढ़ा दी जाएगी।

मेलाधिकारी ने सफाई कर्मियों और अन्य कर्मियों की उपस्थिति के सत्यापन के लिए अरविंद कुमार पांडेय को नोडल अधिकारी नामित करने का आदेश जारी करने की बात कही। मेलाधिकारी ने सेक्टर मजिस्ट्रेटों से कहा कि जिसके भी क्षेत्र में प्राइवेट घाटों पर स्नान के लिए सुरक्षा प्रबंध नहीं हैं, संबंधित को नोटिस जारी करें। उन्होंने पावनधाम सेक्टर के साथ ही अन्य सेक्टर में संचालित पार्किंग में जल्द लाइट की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

बैठक में अपर मेलाधिकारी डाॅ0 ललित नारायण मिश्र, रामजी शरण शर्मा, उप मेलाधिकारी अंशुल सिंह, दयानंद सरस्वती, किशन सिंह नेगी, नगर आयुक्त जयभारत सिंह, सेक्टर मजिस्ट्रेट मनीष कुमार सिंह, मायादत्त जोशी, योगेश सिंह मेहरा, अनिल शुक्ला, कौस्तुभ मिश्र, एपी वाजपेयी, नरेश दुर्गा पाल, प्रेमलाल, आकाश जोशी, तहसीलदार कुंभ मेला मंजीत सिंह, पेयजल निगम के अधिशासी अभियंता मोहम्मद मीसम, लोकनिर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता दीपक कुमार, जल संस्थान गंगा अनुरक्षण इकाई के अधिशासी अभियंता अजय कुमार, तकनीकी प्रकोष्ठ के अधीक्षण अभियंता हरीश पांगती, विशेष कार्याधिकारी महेश चंद्र शर्मा सहित विद्युत, पेयजल निगम, लोकनिर्माण विभाग, जल संस्थान सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

नवीनतम

मुख्यमंत्री ने किया विकास पुस्तिका सशक्त नेतृत्व, समृद्ध उत्तराखण्ड का विमोचन

राज्य स्थापना के इस कालखण्ड में स्थापित हुये विकास के नये प्रतिमान उत्तराखण्ड को देश का अग्रणी राज्य बनाना हमारी प्रतिबद्धता -मुख्यमंत्री उत्तराखंड : मुख्यमंत्री पुष्कर...

उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में साढ़े 3 लाख करोड़ से अधिक के एमओयू साइन

10/ 11 दिसंबर को स्कूली छात्रों और आम जानता के लिए खुला रहेगा एग्जीबिशन एरिया एमओयू के ग्राउंडिंग पर सरकार का फोकस देहरादून। उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट...

इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर छाई शाहरुख खान की जवान, अस्त्र अवॉर्ड में नॉमिनेट होने वाली बनी इकलौती इंडियन फिल्म

♣♣♣ शाहरुख खान की जवान ने अपनी कमाई से बॉक्स ऑफिस को हिला डाला था। सिनेमाघरों के अलावा एटली की इस मल्टीस्टारर फिल्म ने ओटीटी...

ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट की व्यवस्थाओं से जुड़े श्रमिकों, पर्यावरण मित्रों को मुख्यमंत्री ने दिया धन्यवाद।

श्रमिकों के साथ भोजन कर इस महत्वपूर्ण आयोजन में उनके योगदान को सराहा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को एफ.आर.आई. में सूचना एवं लोक...

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर सोमवार को भी खुला रहेगा उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट” के आयोजन स्थल पर “एग्जीबिशन एरिया”

इन्वेस्टर्स समिट के एक्जीबिशन एरिया में रविवार की बड़ी संख्या में पहुँचे स्कूली छात्रों और आम जनता मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम...

अमित शाह ने सीएम धामी को दिए 100/100 मार्क्स

बोले, धामी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड ने की सर्वाधिक प्रगति ‘मिशल सिलक्यारा’ की सफलता का श्रेय भी दिया धामी को कहा शांत मन और आत्म विश्वास...

मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने देश व विदेश से पहुंचे निवेशकों को इन्फास्ट्रक्चर पर संबोधन दिया

देहरादून।  कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने उत्तराखण्ड ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट-2023 के दूसरे दिन के प्रथम सत्र में देश व विदेश से पहुंचे निवेशकों को...

रिलायंस शो रूम डकैती का इनामी बदमाश गिरफ्तारी के बाद हुआ घायल

प्रेमनगर के जंगल में विक्रम ने पुलिस पार्टी पर किया हमला, पैर में लगी गोली दो लाख का इनामी विक्रम की निशानदेही पर लोडेड पिस्टल...

गृहमंत्री अमित शाह आज उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को दो दिवसीय उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का शुभारंभ किया था। दो दिवसीय उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का आज...

सीएम धामी ने वरिष्ठ भाजपा नेता ‘गांववासी’ के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा कार्यालय, देहरादून पहुंचकर पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता मोहन सिंह रावत ‘गांववासी’ के पार्थिव शरीर पर...