देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उनकी कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है। उन्होंने कहा है कि वह स्वस्थ्य हैं। डॉक्टरों की सलाह पर वह अस्पताल में भर्ती हुए हैं। उन्होंने कहा कि विगत दिनों में उनके संपर्क में आने वाले अपना कोरोना जांच टेस्ट अवश्य करा लें।