Tuesday, December 5, 2023
Home मध्यप्रदेश मध्य प्रदेश, मुख्यमंत्री चौहान ने बुदनी में निर्माणाधीन कोविड केयर सेंटर का...

मध्य प्रदेश, मुख्यमंत्री चौहान ने बुदनी में निर्माणाधीन कोविड केयर सेंटर का जायजा लिया

मध्य प्रदेश,भोपाल :

20 मई तक पहले चरण में 144 बिस्तर किये जायेंगे तैयार
सेंटर्स में फायर, पानी सहित स्वास्थ्य सुविधाओं का विशेष ध्यान रखने के दिये निर्देश

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड केयर सेंटर बनाये जायेंगे, जहाँ मरीजों के लिये सभी व्यवस्थाएँ होंगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान शनिवार को सीहोर जिले के बुधनी में एकलव्य आवासीय विद्यालय परिसर में 300 बेड के कोविड केयर सेंटर का जायजा लेने पहुँचे थे। संभागायुक्त श्री कवींद्र कियावत, आईजी, डीआईजी सहित श्री कार्तिकेय सिंह चौहान और वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इस अत्याधुनिक कोविड केयर सेंटर को 300 बेड्स के साथ शीघ्र शुरू किया जायेगा। इसमें रेपिड रिस्पांस टीम द्वारा मरीजों को भर्ती करने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जायेगी। उन्होंने कहा कि इस अस्थाई कोविड केयर अस्पताल के बनने से स्थानीय मरीजों को दूसरे शहर इलाज के लिये नहीं जाना पड़ेगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने एकलव्य आवासीय परिसर में बनाये जा रहे कोविड अस्पताल का मुआयना कर आईटीसी कंपनी के इंजीनियर और वरिष्ठ पदाधिकारियों से चर्चा की और ले-आउट के माध्यम से जानकारी प्राप्त की। आईटीसी के पदाधिकारियों ने बताया कि तीन फेस में इस अस्पताल को बनाया जायेगा। प्रथम चरण में 144 बेड 20 मई तक बनाये जायेंगे, जो ऑक्सीजन युक्त होंगे। इसके पश्चात द्वितीय और तृतीय फेस अगले 15 दिन में बनकर तैयार होंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोविड अस्पताल का कार्य गुणवत्तापूर्ण और फायर सेफ्टी, पानी आदि सभी जरूरी व्यवस्थाएँ एवं बुनियादी सुविधाएँ समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कोविड अस्पताल के समीप ही शौचालय बनाने के निर्देश भी दिये, जिससे भर्ती मरीजों को कोई परेशानी नहीं हो।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भर्ती मरीजों से की चर्चा

इससे पहले मुख्यमंत्री श्री चौहान ने एकलव्य आवासीय परिसर में बने कोविड केयर सेंटर पहुँचकर भर्ती मरीजों से चर्चा भी की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि भर्ती किये गये मरीजों के उचित उपचार के लिये सभी चिकित्सकीय सुविधाओं के साथ अन्य सुविधाएँ भी प्रदान की जायें। उन्होंने चिकित्सकों को निर्देश दिये कि कोविड सेंटर को अत्याधुनिक संसाधनों से परिपूर्ण किया जाये, जिससे इलाज के दौरान मरीजों को बेहतर उपचार सुविधा मिल सके।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निरीक्षण के दौरान एकलव्य आवासीय परिसर में बने कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीज सुश्री प्रियंका, राजेश, दीपक, रुद्र और शिवम से वीडियो कॉल के माध्यम से बात कर उनका हाल जाना और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिये शुभकामनाएँ भी दीं।

कोविड सेंटर की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान को प्रभारी डॉ. अंकुश शर्मा ने बताया कि वर्तमान में एकलव्य आवासीय परिसर के खंड-अ, ब और स के 36 कमरों में 72 बेड का कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। इसमें ऑक्सीजन युक्त 50 बेड बनाये हैं, जिसमें 23 मरीज उपचाररत हैं। अब तक 62 कोरोना मरीजों का उपचार कर उन्हें डिस्चार्ज किया जा चुका है।

कोविड केयर सेंटर शाहगंज का आकस्मिक निरीक्षण

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्य सरकार कोरोना महामारी से निपटने के हर सम्भव और उत्कृष्ट प्रयास कर रही है। उन्होंने नागरिको के इस ज़ज्बे पर भी संतोष व्यक्त किया कि वे जनता कर्फ्यू और गाइड-लाइन का पालन कर इस महामारी से निजात पाने के प्रयास कर रहे हैं।

नागरिको की जागरूकता-एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शनिवार को बुदनी प्रवास के दौरान सीहोर जिले के शाहगंज कोविड केयर सेंटर का अचानक निरीक्षण कर वहाँ की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। शाहगंज में 16 बिस्तरों का कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। यहाँ चार ऑक्सीजन सिलेंडर तथा दो कंसंट्रेटर मशीन भी उपलब्ध हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने संतोष व्यक्त किया कि नागरिकों की जागरूकता के चलते यहाँ कोई भी कोविड-19 का मरीज भर्ती नहीं है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निरीक्षण के दौरान ड्यूटी डॉक्टर सहित चिकित्सा स्टाफ से चर्चा की। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित लोगों की त्वरित जाँच एवं उपचार के पुख्ता प्रबंध रखे जायें। मरीजों के उपचार में किसी तरह की लापरवाही न हो। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उपस्थित जन- प्रतिनिधियों से कहा कि वे नागरिकों से सतत सम्पर्क बनाये रखें और छोटे शहरों, कस्बों तथा गाँवों में जनता कर्फ्यू के साथ कोरोना गाइड-लाइन का भी पालन करवायें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सतत रूप से लोगों के स्वास्थ्य पर नज़र रखी जाये और कोशिश हो कि शुरुआती लक्षण का पता लगते ही आइसोलेशन सहित टेस्ट तथा उपचार की व्यवस्था की जाये। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शाहगंज में कोरोना कर्फ्यू के पालन की तारीफ की और नागरिको का धन्यवाद भी किया। इस अवसर पर संभाग आयुक्त श्री कवींद्र कियावत, श्री कार्तिकेय सिंह चौहान सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

नवीनतम

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखण्ड लोक विरासत के समापन समारोह में हुए शामिल।

Dehradun : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल में आयोजित उत्तराखण्ड लोक विरासत के समापन समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने...

प्रदेश में इस जगह पहली बार बनाया जा रहा घुमावदार पुल, जानिए किया होगा प्रमुख आकर्षण

रुद्रप्रयाग। ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर नरकोटा में उत्तराखंड राज्य का पहला घुमावदार पुल बनाया जा रहा है। ऑल वेदर रोड परियोजना के तहत 64 करोड़ की...

उत्तराखंड के लोक कलाकारों के नाम एक झूमती शाम

लोकगायक नरेन्द्र सिंह नेगी, किशन महिपाल व अंजलि खरे समेत कई कलाकारों ने उत्तराखंड लोक विरासत में बिखेरे रंग देहरादून। उत्तराखंड लोक विरासत का आगाज शनिवार...

श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का 1002 मरीजों ने उठाया लाभ

देहरादून। श्री महंत इंदिरेश अस्पताल पटेल नगर देहरादून की ओर से श्री महंत इंदिरेश अस्पताल भाउवाला उपकेंद्र में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया...

सीएम धामी ने पीएम मोदी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का दिया न्योता

राज्य से जुड़े कई मसलों पर केंद्र की स्वीकृति मांगी सिलक्यारा सुरंग दुर्घटना मामले में मिले सहयोग व मार्गदर्शन के लिए पीएम का आभार जताया देहरादून। मुख्यमंत्री...

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों का सीएम ने लिया जायजा

जॉलीग्रांट से एफआरआई में जारी सौंदर्यीकरण कार्यों की तैयारी परखीं देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली से लौटते ही जौलीग्रांट से एफ.आर.आई सड़क निर्माण...

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली से लौटते ही जौलीग्रांट से FRI सड़क निर्माण कार्यों एवं सौन्दर्यीकरण के कार्यों का स्थलीय किया निरीक्षण।

उत्तराखंड / नई दिल्ली मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली से लौटते ही जौलीग्रांट से एफ.आर.आई सड़क निर्माण कार्यों एवं सौन्दर्यीकरण के कार्यों...

जब आप जैसे प्रधानमंत्री हैं तो क्या चिंता, टनल से सुरक्षित बाहर निकले श्रमिकों ने पीएम से कही दिल की बात

देहरादून। उत्तरकाशी में सिलक्यारा सुरंग में 17-18 दिन तक चली त्रासदी में भी धैर्य और जज्बे की अद्भुत मिसाल पेश करने वाले 41 श्रमिकों का...

नये डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों को दिये अहम सुझाव व निर्देश

सभी अधिकारियों को फील्ड में काम करने का मौका मिलेगा-अभिनव कुमार ,डीजीपी जमानत व पैरोल पर आये अभियुक्तों की नियमित निगरानी पर जोर चतुर्थ श्रेणी के...

उत्तराखंड देश के सर्वाधिक सुरक्षित राज्यों में से एक और निवेश के लिए सर्वाधिक मुफीद- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दृष्टिगत देहरादून में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स मीट का हुआ आयोजन मुख्यमंत्री ने सभी इंफ्लुएंसर्स का किया आह्वान, अपने-अपने माध्यम से करें...