TMC MP के आचरण के बाद सदन में हंगामा होने के पूरे आसार दिखाई दे रहे हैं। इस संबंध में शांतनु सेन पर कार्रवाई भी हो चुकी है। विपक्ष सदन में कृषि कानून और पेगासस मामले को उठा रहा है।
नई दिल्ली :
संसद का मानसून सत्र लगातार हंगामें की भेंट चढ़ रहा है। गुरुवार को संसद के उच्च सदन राज्य सभा में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के हाथों से कागज छीनने और उसे फाड़कर हवा में उछालने वाले टीएमसी के सांसद शांतनु सेन को उनके गलत व्यवहार के बाद पूरे मानसून सत्र के लिए राज्य सभा से निलंबित कर दिया गया है।
इसके बाद टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने सदन की कार्यवाही में बाधा डालने की कोशिश की जिसके बाद राज्य सभा की कार्यवाही को 12:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। हंगामे के चलते लोकसभा को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने टीएमसी के सदन में हंगामे पर कहा कि ये उनकी पुरानी परंपरा है। उन्होंने इसको अशोभनीय बताया है।