♦♦♦
कंगना रनोट फिल्म अभिनेत्री हैंl उनकी जल्द फिल्म धाकड़ रिलीज होने वाली हैl इस फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया हैl इस फिल्म के ट्रेलर को भारत के अलावा विदेशों में भी काफी पसंद किया जा रहा हैl फिल्म का ट्रेलर 29 अप्रैल को रिलीज हुआ हैl
धाकड़ में कंगना रनोट एजेंट अग्नि की भूमिका निभा रही हैं
फिल्म धाकड़ में कंगना रनोट एजेंट अग्नि की भूमिका निभा रही हैं, जिन्हें मानव तस्करी और खनन माफिया से जुड़े केस की छानबीन करनी होती हैl ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा हैl इसमें कंगना रनोट काफी दमदार एक्शन सीन करती नजर आ रही हैl वहीं कंगना का लुक भी काफी चर्चा का विषय बना हुआ हैl
अमेरिकी लेखक क्रिस गोरे ने भी धाकड़ के ट्रेलर की सराहना की है
अब प्रशंसकों के अलावा अमेरिकी लेखक क्रिस गोरे ने भी धाकड़ के ट्रेलर की सराहना की हैl क्रिस गोरे ने धाकड़ का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, ‘ब्लैक विडो फिल्म को ऐसा होना चाहिए थाl धाकड़ ट्रेलर, धाकड़l’ कंगना रनोट और स्कारलेट जॉनसन के बीच सीधी तुलना देख कंगना काफी उत्साहित हो गईl कंगना ने ट्वीट अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिखा, ‘मैंने कहा ना कि भारतीय सब में अच्छे हैंl’ गौरतलब है कि क्रिस गोरे एक अमेरिकी लेखक, फिल्म मेकर और निर्माता हैl उन्होंने कंगना रनोट की फिल्म की सराहना भी कीl उन्होंने कहा, ‘मेरी ट्वीट खबर बन गई हैl कंगना रनोट वाकई शानदार हैl’
फिल्म धाकड़ का निर्माण सोहेल मकलाई कर रहे है
कंगना रनोट की फिल्में काफी पसंद की जाती हैl फिल्म धाकड़ में अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता की अहम भूमिका हैl वहीं इस फिल्म का निर्देशन रजनीश घई कर रहे हैंl फिल्म का निर्माण सोहेल मकलाई कर रहे है। वह कई फिल्मों का निर्माण कर चुके हैl अभिनेत्री कंगना रनोट ने कई कलाकारों के साथ काम किया हैl