JPSC Recruitment 2021: झारखंड लोक सेवा आयोग (Jharkhand Public Service Commission, JPSC) ने विभिन्न पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहत आयोग कुल असिस्टेंट डायरेक्टर (Assistant Director),सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर (Senior Scientific Officer) के पदों के लिए आवेदन भर्तियां निकाली हैं। इसके तहत कुल 49 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ऐसे में जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को https://www.jpsc.gov.in/ पर जाकर लॉगइन करना होगा। इसके बाद यहां पूछी गई जरूरी डिटेल्स को एंटर करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इन तिथियों का रखें ध्यान

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि: 3 मार्च, 2021

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 26 मार्च, 2021

वैकेंसी डिटेल्स

फिजिक्स- 03 पोस्ट, नॉरकोटिक्स- 01, एक्सपलोसिव 05, जनरल केमिस्ट्री- 03, डीएनए- 05, बॉयोलाॅजी- 05, फोटोग्राफी- 1, फोरेंसिक इंजीनियरिंग और उपकरण 01 पद, साइबर फोरेंसिक एंड साइबर अपराध- 02 पद, लाई डिटेक्शन- 02 पद, डॉक्यूमेंट्स- 01 पोस्ट सहित अन्य पदों पर नियुक्तियां होंगी।

एजुकेशन क्वालिफिकेशन

आयोग की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार फिजिक्स, नारकोटिक्स सहित अन्य स्ट्रीम के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान कंप्यूटर अप्लीकेशन में एमएससी, बीएससी होना चाहिए। वहीं बायोलॉजी के लिए एमएससी और बीएससी की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा साइबर फाॅरेंसिक या साइबर क्राइम के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी या कंप्यूटर साइंस में एमएससी और बीटेक होना चाहिए।

ये होनी चाहिए उम्र

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होना चाहिए। इसके अलावा अगर उम्मीदवार नियुक्ति से जुड़ी ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो वे आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

ऐसे होगा सेलेक्शन

आयोग की तरफ से निकाले गए उम्मीदवारों का सेलेक्शन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार प्रक्रिया के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा में 80 अंक होंगे और साक्षात्कार में 20 अंक पूछे जाएंगे। ऐसे में जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में सफलता प्राप्त करेंगे, उन्हें साक्षात्कार दौर के लिए उपस्थित होना होगा