Indian Railways: तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) एक बार फिर से पटरी पर दौड़ने के लिए तैयार है. आज से यानी 14 फरवरी 20201 से रेलवे लखनऊ-नई दिल्ली और अहमदाबाद-मुंबई दोनों रूट्स पर ट्रेन का संचालन शुरू कर रहा है.
नई दिल्ली: तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) एक बार फिर से पटरी पर दौड़ने के लिए तैयार है. आज से यानी 14 फरवरी 20201 से रेलवे लखनऊ-नई दिल्ली और अहमदाबाद-मुंबई दोनों रूट्स पर ट्रेन का संचालन शुरू कर रहा है. इसके अलावा यात्रियों को टिकट लेने में कोई परेशानी न हो इसके लिए भी खास इंतजाम किए गए हैं. IRCTC ने ट्वीट (Indian Railways) करके इस बारे में जानकारी दी है. हालांकि, इस दौरान कोरोना प्रोटोकाल का सख्ती से पालन करना होगा.
आपको बता दें देशभर में फैली महामारी के चलते रेलवे ने इस ट्रेन का संचालन बंद कर दिया था, लेकिन अक्टूबर 2020 में इसको चलाए जाने का फैसला लिया था, लेकिन पहले इसमें सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) के नियमों को ध्यान में रखते हुए बुकिंग की जा रही थी. हालांकि अब से इसमें सभी सीटों के लिए बुकिंग की जा रही है.