नई दिल्ली, रिटायरमेंट फंड बॉडी, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के ग्राहक कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) खातों में की गई गलतियों को सुधार सकते हैं। यूजर्स ईपीएफओ रिकॉर्ड में नाम, जन्म तिथि और अन्य डिटेल जैसे कोई भी सुधार ऑनलाइन कर सकते हैं।
वर्ष 2014 में यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) की शुरुआत के बाद से ईपीएफ से संबंधित सभी प्रक्रियाओं को आसान बना दिया गया है। यूएएन 12 अंकों का एक अनूठा कोड है, यह सदस्यों के पीएफ खातों को जोड़ता है और ऑनलाइन उनके खाते के प्रबंधन में उनकी मदद करता है।
गलतियों को सुधारने के लिए ग्राहकों का यूएएन एक्टिव होना चाहिए। उनके पास वैध आधार कार्ड होना भी जरूरी है।
पीएफ अपडेट करने की प्रक्रिया दो स्तरों पर होती है, एक कर्मचारी स्तर पर और फिर नियोक्ता में।
ईपीएफ खाते में सुधार के ये हैं तरीके
स्टेप 1: ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट – epfindia.gov.in पर जाएं और लॉग इन करें।
स्टेप 2: मैनेज पर क्लिक करें और फिर संशोधित डिटेल चुनें।
स्टेप 3: आधार संख्या दर्ज करें।
स्टेप 4: नाम लिंग, जन्म तिथि अपडेट करें। ये सभी सूचनाएं आधार के साथ मेल खानी चाहिए।
स्टेप 5: एक बार अनुरोध सबमिट करने के बाद, इसे नियोक्ता द्वारा सत्यापित किया जाना चाहिए। वेरिफिकेशन रिक्वेस्ट ऑटोमेटिक रूप से नियोक्ता के पास जाता है।
बता दें कि ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स EPFO पोर्टल के जरिए अपना EPF बैलेंस भी जान सकते हैं। आइए इसका स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस जानते है।