ICSE ISC Board Exam Time Table 2021: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने ICSE (कक्षा 10) और ISC (कक्षा 12) की परीक्षा 2021 का टाइम टेबल जारी कर दिया है। कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षा का टाइम टेबल ऑफिशियल वेबसाइट, cisce.org पर उपलब्ध है। जिन उम्मीदवारों को इन परीक्षाओं में शामिल होना है, वे वेबसाइट पर जाकर डिटेल शेड्यूल चेक कर सकते हैं।

वेबसाइट पर जारी टाइम टेबल के अनुसार, कक्षा 12 की परीक्षा का आयोजन 8 अप्रैल, 2021 से 16 जून, 2021 तक किया जाना है। जबकि, 10वीं कक्षा की परीक्षा 5 मई से 7 जून 2021 तक आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार, आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर तिथियों के अनुसार, समय की जांच कर सकते हैं।

इन स्टेप से चेक करें टाइम टेबल

10वीं और 12वीं परीक्षा का टाइम टेबल चेक करने के लिए, स्टूडेंट्स काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन की ऑफिशियल वेबसाइट, cisce.org पर लॉगइन करें। होमपेज पर उपलब्ध नोटिस बोर्ड सेक्शन में आपको ICSE और ISC  परीक्षा के टाइम टेबल के दो अलग-अलग लिंक दिखाई देंगे। स्टूडेंट्स, अपनी कक्षा से संबंधित लिंक पर क्लिक करें। अब आपको एक नए पेज पर लाया जाएगा। यहां आप बोर्ड परीक्षा 2021 का डिटेल शेड्यूल चेक कर सकते हैं। स्टूडेंट्स, टाइम टेबल को डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट निकाल कर रखें। बता दें कि टाइम टेबल के साथ ही उम्मीदवारों के लिए दिशानिर्देश भी उपलब्ध कराए गए हैं। उम्मीदवारों को इसे ठीक तरह से चेक कर लेना चाहिए।