रायपुर थाना पुलिस ने रेस्टोरेंट में ग्राहकों को शराब परोसने के मामले में दो व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एसओ दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि शुक्रवार रात अलग-अलग टीमें गठित कर रेस्टोरेंटों की चेकिंग की गई।
देहरादून। रायपुर थाना पुलिस ने रेस्टोरेंट में ग्राहकों को शराब परोसने के मामले में दो व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एसओ दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि शुक्रवार रात अलग-अलग टीमें गठित कर रेस्टोरेंटों की चेकिंग की गई। एसआइ दीपक पंवार ने सहस्रधारा रोड स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान के पास रावत रेस्टोरेंट में चेकिंग की तो पाया कि वहां ग्राहकों को शराब पिलाई जा रही थी।
इस मामले में रेस्टोरेंट के संचालक विजय सिंह निवासी वाणी विहार रायपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दूसरी टीम में एसआइ नरेंद्र सिंह ने सहस्रधारा रोड पर नेगी चिकन प्वाइंट में जांच की। यहां भी कुछ ग्राहकों को शराब परोसी जा रही थी। रेस्टोरेंट के संचालक अश्वनी केसरवाल निवासी ऋषिनगर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।