मध्यप्रदेश
राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने विद्यार्थियों का आव्हान किया है कि वे जीवन का एक लक्ष्य बनाकर कार्य करें। उन्होंने विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद की शिक्षाओं से जीवन में प्रेरणा लेने के लिए कहा है। श्री पटेल आज झाबुआ जिले के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पेटलावद में विद्यार्थियों से संवाद कर रहे थे। राज्यपाल के समक्ष विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।
राज्यपाल पटेल ने विद्यार्थियों को मन लगाकर, कड़ी मेहनत करने का मंत्र दिया। उनसे राष्ट्रपिता, राष्ट्रपति तथा प्रधानमंत्री के नाम और उनके जीवन से संबंधित जानकारियों से जुड़े प्रश्न पूछे। बच्चों ने भी पूरे उत्साह से राज्यपाल के प्रश्नों के उत्तर दिये।
राज्यपाल पटेल ने कहा कि एकलव्य विद्यालय खोले जाने का मूल उद्देश्य बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करना है। उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रिय भजन “वैष्णवजन तो तैने कहिये जे पीर पराई जाने रे” के भावार्थ से बच्चों को अवगत कराया। राज्यपाल ने कच्छ गुजरात के एक संस्मरण को सुनाते हुए पर्यावरण संरक्षण के महत्व को बताया।
कार्यक्रम में राज्यपाल पटेल ने हितग्राहियों को वनाधिकार-पत्र, लाड़ली लक्ष्मी प्रमाण-पत्र, महिला स्व-सहायता समूहों और मुख्यमंत्री पथ विक्रेता हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित किये। स्टेट इंडियन कराते चैम्पियन पूजा वाखला एवं लता भाबर को मेडल एवं पुस्तक भेंटकर सम्मानित किया गया। राज्यपाल ने छात्रावास परिसर में पौधा-रोपण भी किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा का पूजन, दीप प्रज्जवलन एवं पुष्पमाला अर्पित कर किया गया। सांसद श्री गुमान सिंह डामोर, पूर्व विधायक सुश्री निर्मला भूरिया, कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता सहित अधिकारी, विद्यालय स्टॉफ एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।