अबतक मुफ्त में मिल रही गूगल फोटो और ड्राइव की सुविधा के लिए एक जून से चार्ज देना होगा। अगर ग्राहक पहले से दी गई 15 GB storage के अलावा और storage की मांग करता है तो एक जून से इसके लिए गूगल को भुगतान करना होगा।
दुनियाभर में फोटो और वीडियो स्टोरेज के लिए मुफ्त में अपनी सेवा देने वाला गूगल अब जल्द ही इन सेवाओं के लिए पैसा वसूलने लगेगा। एक जून से गूगल इन सेवाओं के लिए चार्ज करना शुरू कर देगा। कंपनी अपने इस फैसले को लेकर पहले ही एलान कर चुकी थी।
गूगल फोटो और ड्राइव पर चार्ज लेना शुरू
बता दें कि गूगल फोटो मुफ्त क्लाउड स्टोरेज की सुविधा देता आया है, जिस पर अब चार्ज लगना शुरू हो जाएगा। एक जून 2021 से इसकी मुफ्त सुविधा बंद की जा रही है। इसका मतलब यह हुआ कि अगर आप गूगल फोटो या ड्राइव या किसी अन्य जगह अपनी फोटो या डाटा स्टोर करते हो तो उसके लिए आपको चार्ज देना होगा।
15 GB से ज्यादा स्टोरेज गूगल करेगा चार्ज
बताते चले कि मौजूदा समय में गूगल की तरफ से ग्राहकों को अनलिमिटेड मुफ्ट स्टोरेज की सुविधा दी जा रही है, जिसके माध्यम से वो अपने फोटो, डॉक्यूमेंट, वीडियो या कोई भी चीज ऑनलाइन स्टोर कर सकते हैं और इंटरनेट के जरिए उसे कहीं ही एक्सेस कर सकते हैं। हालांकि गूगल अपने ग्राहकों को 15 GB तक स्टोरेज करने की सुविधा देता है लेकिन ग्राहकों को इससे ज्यादा स्पेस की जरूरत है और वो इसका इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसके लिए उन्हें अलग से चार्ज करना पड़ेगा।
कितना अतिरिक्त चार्ज करना होगा?
अगर गूगल का कोई ग्राहक 15 GB से ज्यादा स्टोरेज इस्तेमाल करना चाहता है तो उन्हें हर महीने 1.99 डॉलर यानी 146 रुपये दने होंगे। कंपनी की तरफ से इसे गूगल वन नाम दिया गया है। इसका सालाना चार्ज 19.99 डॉलर या फिर करीब 1500 रुपये है। ग्राहक को नए फोटो और वीडियो स्टोर करने के लिए चार्ज देना होगा, वहीं पुराने फोटो और वीडियो पहले की ही तरह सुरक्षित रहेंगे।