दिल्ली :-
दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में गाजियाबाद की एक महिला के साथ चलती कार में बलात्कार करने और फिर उसे छोड़ने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
एक अधिकारी ने बताया कि महिला ने 16 अगस्त को पुलिस को घटना की सूचना दी और उसकी शिकायत के आधार पर दोनों लोगों को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया गया।
गाजियाबाद की रहने वाली रेप पीड़िता ने सोशल मीडिया पर आरोपी से दोस्ती की थी. जानकारी के मुताबिक दोनों आरोपी उससे मिलने गाजियाबाद पहुंचे थे. पीड़िता ने कहा कि वह काफी हिचकिचाहट के बाद कार में दाखिल हुई थी।
पीड़िता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि कार की पिछली सीट पर बैठे व्यक्ति ने पहले उसकी पिटाई की और फिर चलती कार में उसके साथ बलात्कार किया।
बाद में चालक ने दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में कार रोकी, उसके साथ दुष्कर्म किया, उसे वहीं छोड़ दिया जबकि दोनों मौके से फरार हो गए.
पुलिस के मुताबिक आरोपी ने घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी।