देहरादून : कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सीएम हरीश रावत ने दून में कोविड वैक्सीन लगवाई।उनके साथ उनकी पत्नी रेणुका रावत भी अस्पताल पहुंची थीं। पूर्व मुख्यमंत्री ने वैक्सीन लगवाने के बाद आम जन से भी वैक्सीन लगवाने की अपील की।
उत्तराखंड समेत देशभर में इन दिनों कोविड वैक्सिन लगाई जा रही है।इस दौरान तीसरे चरण के तहत 60 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों को भी वैक्सीन लगाई जा रही है।इसी कड़ी में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और उनकी पत्नी रेणुका रावत ने भी वैक्सीन लगवाई।हरीश रावत अपनी पत्नी के साथ देहरादून स्थित आरोग्यधाम अस्पताल पहुंचे।जहां उन्होंने नर्सिंग स्टाफ से वैक्सीन लगाते हुए उनका शुक्रिया अदा किया।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वह उन अविष्कारकों का धन्यवाद देना चाहते हैं जिन्होंने वैक्सीन का निर्माण किया है।हरीश रावत बोले कि आज वैक्सीन शक्ति का प्रतीक हो चुका है।ऐसे में मानवता के काम में लगे इन अविष्कारकों का वे धन्यवाद देते हैं। साथ ही आम जन से भी वह अपील करते हैं कि सभी लोग अपनी बारी आने पर वैक्सीन लगवाएं।