Monday, December 11, 2023
Home मध्यप्रदेश तेलुगु समागम में प्रख्यात अभिनेता अली बाशा सहित अन्य विभूतियाँ सम्मानित

तेलुगु समागम में प्रख्यात अभिनेता अली बाशा सहित अन्य विभूतियाँ सम्मानित

मध्य-प्रदेश

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश की प्रगति में तेलुगु भाषियों का भी महत्वपूर्ण योगदान है। यह समाज समरस होने की विशेषता रखता है जो साहित्य और संस्कृति के क्षेत्र में भी समृद्ध है। यहाँ गद्य से अधिक पद्य का स्थान है। कुचुपुड़ी नृत्य अद्भुत कला है। साथ ही टॉलीवुड अर्थात तेलुगु सिनेमा का भारतीय सिनेमा में विशेष स्थान है। इसकी भाषा, संस्कृति और परम्पराएँ समृद्ध हैं। बाहुबली फिल्म को हम सब देखते ही रह गए। देश के सभी लोग तेलुगु फिल्मकारों को जानते हैं।

मुख्यमंत्री चौहान आज होशंगाबाद रोड मिसरौद स्थित “द ग्रेंड शुभारंभ” में तेलुगु नववर्ष “उगादी” के अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में सैकड़ों तेलुगु और अन्य फिल्मों के प्रख्यात हास्य अभिनेता श्री अली बाशा सहित तेलुगु भाषा की प्रख्यात प्रतिभाओं का सम्मान भी किया। यह कार्यक्रम तेलुगु समागम, हैदराबाद, बालाजी भक्त मंडली, भोपाल और तेलुगु सांस्कृतिक परिषद भोपाल ने संयुक्त रूप से किया था। तेलुगु समागम के अध्यक्ष, वरिष्ठ नेता टी. मुरलीधर राव, गृह एवं जेल मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, पद्मश्री दर्शनम मोगुलाय्या, भगवत गीता फाउंडेशन के संस्थापक श्री एल.वी. गंगाधर शास्त्री, श्री बी.आर. नायडू, श्री पी. नरहरि उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में विकास के कार्य हों या अधोसंरचना के प्रोजेक्ट जैसे नर्मदा–क्षिप्रा लिंक परियोजना, की पूर्णता में तेलुगु भाषियों का विशेष योगदान रहा है। यही नहीं बरसों पहले विदिशा कलेक्टर रहे श्री बी.आर. नायडू ने दुर्घटना के पश्चात मेरी जीवन-रक्षा का कार्य किया। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग के सचिव श्री पी. नरहरि ने गत तीन माह में रोजगार मेले लगाने का कार्य बहुत परिश्रम से किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि विविधता में एकता हमारे भारत देश की पहचान है। हमारी परम्पराएँ अलग-अलग हैं फिर भी भारत एक है। मूल रूप से हम सब एक हैं। कार्यक्रम को श्री मुरलीधर राव ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हिंदी के बाद तेलुगु भारत में सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा है। आंध्र के अलावा तमिलनाडु, कर्नाटक और अन्य राज्यों में भी काफी तेलुगु आबादी है। श्री राव ने मुख्यमंत्री श्री चौहान और अन्य अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया।

प्रतिभाएँ सम्मानित

कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्यमंत्री श्री चौहान का तेलुगु समाज की परम्परा के अनुसार स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कार्यक्रम में उपस्थित विभूतियों और विभिन्न तेलुगु भाषी प्रतिभाओं का सम्मान किया। आयोजक संस्थाओं ने भी मुख्यमंत्री श्री चौहान का पुष्पहार, अंगवस्त्रम और सचित्र सम्मान पत्र देकर अभिनंदन किया। प्रारंभ में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भगवान गणेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में तेलुगु भाषी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

नवीनतम

मुख्यमंत्री ने किया विकास पुस्तिका सशक्त नेतृत्व, समृद्ध उत्तराखण्ड का विमोचन

राज्य स्थापना के इस कालखण्ड में स्थापित हुये विकास के नये प्रतिमान उत्तराखण्ड को देश का अग्रणी राज्य बनाना हमारी प्रतिबद्धता -मुख्यमंत्री उत्तराखंड : मुख्यमंत्री पुष्कर...

उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में साढ़े 3 लाख करोड़ से अधिक के एमओयू साइन

10/ 11 दिसंबर को स्कूली छात्रों और आम जानता के लिए खुला रहेगा एग्जीबिशन एरिया एमओयू के ग्राउंडिंग पर सरकार का फोकस देहरादून। उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट...

इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर छाई शाहरुख खान की जवान, अस्त्र अवॉर्ड में नॉमिनेट होने वाली बनी इकलौती इंडियन फिल्म

♣♣♣ शाहरुख खान की जवान ने अपनी कमाई से बॉक्स ऑफिस को हिला डाला था। सिनेमाघरों के अलावा एटली की इस मल्टीस्टारर फिल्म ने ओटीटी...

ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट की व्यवस्थाओं से जुड़े श्रमिकों, पर्यावरण मित्रों को मुख्यमंत्री ने दिया धन्यवाद।

श्रमिकों के साथ भोजन कर इस महत्वपूर्ण आयोजन में उनके योगदान को सराहा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को एफ.आर.आई. में सूचना एवं लोक...

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर सोमवार को भी खुला रहेगा उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट” के आयोजन स्थल पर “एग्जीबिशन एरिया”

इन्वेस्टर्स समिट के एक्जीबिशन एरिया में रविवार की बड़ी संख्या में पहुँचे स्कूली छात्रों और आम जनता मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम...

अमित शाह ने सीएम धामी को दिए 100/100 मार्क्स

बोले, धामी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड ने की सर्वाधिक प्रगति ‘मिशल सिलक्यारा’ की सफलता का श्रेय भी दिया धामी को कहा शांत मन और आत्म विश्वास...

मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने देश व विदेश से पहुंचे निवेशकों को इन्फास्ट्रक्चर पर संबोधन दिया

देहरादून।  कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने उत्तराखण्ड ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट-2023 के दूसरे दिन के प्रथम सत्र में देश व विदेश से पहुंचे निवेशकों को...

रिलायंस शो रूम डकैती का इनामी बदमाश गिरफ्तारी के बाद हुआ घायल

प्रेमनगर के जंगल में विक्रम ने पुलिस पार्टी पर किया हमला, पैर में लगी गोली दो लाख का इनामी विक्रम की निशानदेही पर लोडेड पिस्टल...

गृहमंत्री अमित शाह आज उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को दो दिवसीय उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का शुभारंभ किया था। दो दिवसीय उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का आज...

सीएम धामी ने वरिष्ठ भाजपा नेता ‘गांववासी’ के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा कार्यालय, देहरादून पहुंचकर पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता मोहन सिंह रावत ‘गांववासी’ के पार्थिव शरीर पर...