New Delhi :-
बीते 24 घंटों में विभिन्न राज्यों से कोरोना संक्रमण के एक लाख से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के भी मामले तेजी से बढ़त जा रहे हैं। इस प्रकोप का असर आम जन जीवन पर तेजी से पड़ रहा है और इससे देश भर के स्कूल-कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान भी अछूते नहीं हैं। संक्रमण के प्रकोप को देखते हुए देश के कई राज्यों ने स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया है।
कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए शिक्षण संस्थानों को बंद करने का फैसला किया है…
उत्तर प्रदेश में 10वीं तक के स्कूलों की छुट्टी
उत्तर प्रदेश में भी सरकार ने कोरोना के प्रकोप को देखते हुए 10वीं तक की कक्षाओं को 31 दिसंबर, 2021 से 16 जनवरी, 2022 तक बंद रखने का फैसला किया है। उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते दिन राज्य में संक्रमण के 3 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं।
बिहार में स्कूल 21 तक बंद