Wednesday, October 4, 2023
Home उत्तराखंड मुफ्त बिजली के लिए आप का हल्ला बोल, कर्नल (सेनि.) अजय कोठियाल...

मुफ्त बिजली के लिए आप का हल्ला बोल, कर्नल (सेनि.) अजय कोठियाल समेत दर्जनों कार्यकर्ता ने दी गिरफ्तारी 

उत्तराखण्ड, देहरादून :

आज आम आदमी पार्टी ने बिजली के बढे दामों और प्रदेश में 300 यूनिट बिजली फ्री देने की मांग को लेकर हजारों की संख्या में पहुंचकर सीएम आवास के घेराव के लिए कूच किया। दिलाराम चौक से शुरु हुए आम आदमी पार्टी के इस प्रदर्शन में प्रदेश भर के हजारों आप पार्टी कार्यकर्ता पहुंचे । इस मौके पर आप प्रदेश अध्यक्ष और कर्नल अजय कोठियाल के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ता सुबह ही दिलाराम चौक पर इकटठा हुए जहां से एक साथ 11 बजे आप कार्यकर्ता सीएम आवास के लिए नारे लगाते हुए पहुंचे। सीएम आवास कूच कर रहे आप कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बेरीकेडिंग लगाकर हाथीबडकला पर ही रोक दिया ।इस दौरान आप कार्यकर्ताओं और पुलिस की काफी देर तक तीखी नोक झोंक हुई जिसको बाद सभी आप कार्यकर्ता वहीं धरने पर बैठ गए।

इस दौरान आप नेता अजय कोठियाल ने कहा, ये सरकार 100 यूनिट बिजली का सिर्फ लाॅलीपोप जनता को दे रही है। आखिर इससे पहले ये सरकार अपने कार्यकाल में कहां सोई थी। जब से आप पार्टी ने बिजली के मद्दों को लेकर लगातार सरकार को घेरा तब इस सरकार की नींद टूटी और अपनी सियासी जमीन खिसकती देखकर आनन फानन में उर्जा मंत्री ने 100 बिजली फ्री देने की घोषणा कर दी जो बिना होमवर्क किए सिर्फ एक जुमला है जनता के लिए झुनझुना है।

कर्नल कोठियाल ने कहा कि आप पार्टी इसे झुनझुना इसलिए कह रही क्योंकि बिजली मंत्री और मुख्यमंत्री दोनों के बयानों में विरोधाभास है। जहां बिजली मंत्री ने बिना होमवर्क के घोषणा तो कर दी लेकिन मुख्यमंत्री ने साफ कह दिया कि अभी जब ये मामला कैबिनेट में आएगा तो इस पर विचार किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि ये उर्जा प्रदेश है और अभी अप्रैल माह में इसी बीजेपी सरकार ने बिजली के दामों में बढोतरी की थी लेकिन अब जनता को भ्रमित करने के लिए ये फ्री का शिगुफा छोड रहे हैं। कर्नल कोठियाल ने कहा कि ,जो प्रदेश अन्य राज्यों को पानी और बिजली मुहैया कराता हो उसी राज्य की जनता को मंहगी बिजली और पानी मिल रहा है और कहीं तो आज भी लोग बिजली और पानी से महरुम हैं जबकि दिल्ली सरकार बिना प्राकृतिक संसाधनों के भी दिल्ली की जनता को मु्फ्त बिजली पानी मुहैया करा रही है। उन्होंने राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा, कि प्रदेश की जनता को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जानी चाहिए जिसके लिए आप आज सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रही है ।

इस दौरान आप अध्यक्ष समेत आप के कई पदाधिकारियों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए सरकार पर जनता के साथ धोखा और गुमराह करने का आरोप लगाया । आप अध्यक्ष ने कहा, सरकार पिछले साढ़े चार सालों से भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी है और अब बिना होमवर्क के 100 यूनिट फ्री बिजली की बात कहकर जनता को बरगलाने की कोशिश कर रही है।
वहीं आप उपाध्यक्ष दीपक बाली ने कहा,आम आदमी पार्टी सरकार से मांग करती है ये ऊर्जा प्रदेश है यहां बिजली बनती है तो यहां के लोगों को इसका हक मिलना चाहिए। उन्होंने 300 यूनिट फ्री बिजली की मांग की।

काफी देर तक आप कार्यकर्ताओं ने बेरिकेडिंग पर प्रदर्शन किया और इस दौरान, आप कार्यकर्ताओं की पुलिस से नोकझोंक भी हुई। कर्नल कोठियाल और कार्यकर्ताओं के जोश को देखते हुए, पुलिस ने कर्नल समेत सैकडों वरिष्ठ आप पदाधिकारियों को गिरफ्तार किया जिन्हें हाथीबडकला से पुलिस की गाडियों में भरकर पुलिस लाईन ले जाया गया। इस दौरान कर्नल कोठियाल और आप पदाधिकारियों को गिरफ्तार कर ले जाने पर आप कार्यकर्ता पुलिस की गाड़ियों के आगे सड़कों पर लेट गए और गाड़ियों को जाने नहीं दिया । इसके बाद पुलिस ने जबरन ,बलपूर्वक कार्यकर्ताओं को सड़कों से उठाकर गिरफ्तार कार्यकर्ताओं ,पदाधिकारियों को पुलिस लाइन ले गए जहां बाद में सभी को रिहा कर दिया गया।

आप के प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर,सह प्रभारी राजीव चौधरी, कर्नल कोठियाल,आप उपाध्यक्ष दीपक बाली,शिशुपाल रावत,अमित जोशी,रजिया बेग,बसंत कुमार,आप प्रवक्ता मयंक शर्मा,समित टिक्कू,संजय भट्ट,रविन्द्र आनंद,नवीन पिरशाली,उमा सिसोदिया,रविन्द्र जुगरान,योगेन्द्र चौहान,हिमांशु पुंडीर,महक सिंह सैनी,हेमा भंडारी,सुधा पटवाल,यमकेश्वर से पूर्वसैनिक सुदेश भट्ट सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

नवीनतम

CM धामी की अध्यक्षता में जेल विकास बोर्ड की पहली बैठक में कारागारों में श्रम में नियोजित बन्दियों के न्यूनतम मजदूरी दरों को बढ़ाने...

 उत्तराखंड   देहरादून   मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सचिवालय में जेल विकास बोर्ड की पहली बैठक में कारागारों में श्रम में नियोजित बन्दियों के...

दिनांक 28 नवंबर से 01 दिसंबर 2023 तक देहरादून में होगा 6 वाँ विश्व आपदा प्रबंधन सम्मेलन – मुख्यमंत्री धामी

पद्म विभूषित अमिताभ बच्चन सम्मेलन के होंगे ब्रांड एंबेसडर-मुख्यमंत्री धामी आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में देश एवं दुनिया भर के विशेषज्ञों के बीच...

महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर अर्पित किए श्रद्धासुमन

महापुरुषों के बताये मार्ग का हमें जीवन में अनुसरण करना चाहिए – बंशीधर तिवारी देहरादून। महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व...

मुख्यमंत्री ने रामपुर तिराहा में उत्तराखण्ड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

रामपुर तिराहा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को शहीद स्थल रामपुर तिराहा, मुजफ्फरनगर में राज्य आन्दोलनकारी शहीदों की पुण्य स्मृति पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम...

CM चौहान ने विकास भवन सह ई-गवर्नेंस सेंटर के नव-निर्मित भवन का किया लोकार्पण, कहा गाँवों का विकास ही सही अर्थों में देश का...

मध्य-प्रदेश : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गाँवों का विकास ही सही अर्थों में देश का विकास है। ग्रामीण क्षेत्रों को विकसित और...

राज्यपाल ने सीमान्त मलारी में जवानों का बढ़ाया हौसला, कहा- ‘सरहद पर तैनात जवानों के जोश और जुनून पर हम सबको गर्व’

राज्यपाल ने बद्रीनाथ पूजा में देश और प्रदेश की सुख समृद्धि के लिए की प्रार्थना मलारी/बद्रीनाथ। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने गुरुवार को...

सीएम धामी ने पूर्व सीएम भुवन चंद्र खंडूडी को दी जन्मदिन की बधाई

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मेजर जनरल भुवन चंद्र खंडूरी को जन्मदिवस की बधाई देते हुए उनके स्वस्थ जीवन और...

सीएम ने uksssc से चयनित 226 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये

सीएम ने सिटीजन एप ‘ वन स्टॉप सॉल्यूशन’लांच किया देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में नगर निकायों...

स्वच्छता अभियान आज जन-जन का अभियान बन चुका -सीएम धामी

हल्द्वानी। मन में रखो एक ही सपना स्वच्छ बनाना है भारत अपना । यह बात मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम...

एसजीआरआर पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने चलाया स्वच्छता अभियान

देहरादून। भारत सरकार द्वारा आयोजित स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान में श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल रेसकोर्स और पटेल नगर...