Monday, December 11, 2023
Home उत्तराखंड दून पुलिस ने किया डॉ विपुल कंडवाल सहित 12 लोगों को यातायात...

दून पुलिस ने किया डॉ विपुल कंडवाल सहित 12 लोगों को यातायात कार्यों में विशेष योगदान के लिए सम्मानित

डाॅ विपुल कंडवाल बोले ट्रैफिक सेंस की जानकारी से टाले जा सकते हैं सड़क हादसे

देहरादून। यातायात पुलिस द्वारा 18 जनवरी से 17 जनवरी तक 32 वां सडक सुरक्षा माह मनाया गया। आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहारादून की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय में कार्यक्रम जा समापन किया गया। इस मौके पर स्लोगन एवं निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थानों पर रहने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

इसके साथ 32 वां सडक सुरक्षा माह के मौके पर आयोजित स्लोगन एवं निबन्ध प्रतियोगिता प्रतियोगिताओं में सफल हुए छात्र-छात्राओं के उत्साहवर्धन एवं यातायात कार्यों में विशेष योगदान देने के लिए आरोग्यधाम अस्पताल के डायरेक्टर डॉ विपुल कंडवाल सहित 12 लोगों को देहरादून पुलिस द्वारा विशेष सम्मान दिया गया। सम्मान पाने वालों की पूरी सूची।

01:- डाॅ0 विपुल कंडवाल, डायरेक्टर आरोग्यधाम ।

02 :- श्री अभिषेक बलूनी, आरोग्यधाम ।

03 :- श्री डी0आर0रवि जिला समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना ।

04 :- श्री राजेन्द्र देवराडी, गांधी नेत्र शताब्दी ।

05 :- श्री अनिल कुमार टम्टा, गांधी नेत्र शताब्दी ।

06 :- डाॅ0 विमल राय शर्मा, सिनर्जी अस्पताल ।

07: श्री रमन थापा, सिनर्जी ।

08: श्री उमेश्वर रावत, उपमुख्य वार्डन नागरिक सुरक्षा ।

09: श्री देवेन्द्र शाह, नागरिक सुरक्षा ।

10: श्री चन्द्र मोहन सिंह रावत ।

11:श्री महावीर सिह रावत ।

12ः सुश्री आरती मेड संस्था को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र देकर पुरूस्कृत किया गया।

एसएसपी बोले यातायात नियमों को बनाएं अपनी जीवनशैली का हिस्सा

समापन कार्यक्रम के अन्त मे डाॅ0 योगेन्द्र सिंह रावत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अपने सम्बोधन में यातायात के प्रति व्यवहार को अपने दैनिक क्रिया-कलापों में सम्मिलित करने, यातायात के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का नियमित निर्वहन करने एवं यातायात नियमों को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाये जाने की समापन मे उपस्थित सभी महानुभावों एवं छात्र-छात्राओ से अपील की गयी। साथ ही सभी अभिभावकों से यह अपील की कि प्रत्येक अभिभावक अपने बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दे तथा उन्हें यातायात के नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित करें।

डाॅ विपुल कंडवाल बोले ट्रैफिक सेंस की जानकारी से टाले जा सकते हैं सड़क हादसे

ट्रैफिक सेंस यानि यातायात नियमों की जानकारी हमें काफी हद तक सड़क पर सुरक्षा उपलब्ध कराती है। ट्रैफिक नियमों का पालन न करने की वजह से या गलत तरीके से सड़क पर वाहन चलाने के कारण अक्सर हादसों का शिकार होना पड़ता है, जिससे कई बार जदगी खतरे में पड़ जाती है। इसके लिए जरूरी है कि हम सभी यातायात नियमों के प्रति जागरूक रहें और वाहन चलाते समय उनका पालन कर सड़क पर होने वाले हादसों को रोकने में सहयोग दें।

जब हम घर से बाहर सड़क पर निकलते हैं तो अक्सर देखते हैं कि कुछ वाहन चालक अपने वाहनों को तेज स्पीड से दौड़ाने के साथ ही यातायात नियमों का खुला उल्लंघन करते हैं। इनमें दोपहिया या चौपहिया वाहन हो या इससे बड़ा वाहन ही क्यों न हो। गलत दिशा से ओवरटेक करना, जाम के दौरान दूसरे साइड से आगे पहुंचकर वाहनों के आमने-सामने फंसकर जाम की समस्या को और अधिक विकराल रूप देने से नहीं चूकते। वाहन चलाते समय अक्सर मोबाइल पर बात करना, हेलमेट न लगाने, दोपहिया वाहनों पर दो से अधिक सवारी बैठाकर चलना, शराब पीकर ड्राइव करना, ट्रैफिक सिगनलों की अनदेखी करना ऐसे तमाम कार्य हम वाहन चलाते समय करते हैं, जिससे अक्सर हादसे होते हैं। हादसों में वाहन चालक के साथ ही राहगीर या दूसरे वाहनों को नुकसान पहुंचता है और कभी-कभी तो लोग ज़िदगी से भी हाथ धो बैठते हैं। अगर हम सभी यातायात नियमों की पूरी जानकारी रखते हुए रोड पर ड्राइव करते समय नियम का पालन करें तो काफी हद तक हादसों को टाला जा सकता है। यानि हम खुद भी सुरक्षित रहेंगे और दूसरों को भी सुरक्षित रखेंगे। इसके लिए जरूरी है हम सभी ट्रैफिक सेंस के प्रति जागरूकता फैलाएं और खुद भी सचेत रहें, क्योंकि इसमें किसी और का नहीं, हम सबका फायदा है।

छात्र-छात्राओं के स्लोगन एक से बढक़र एक

32 वें सडक सुरक्षा माह के समापन दिवस के अवसर पर स्वप्न किशोर सिंह, पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून द्वारा पुलिस कार्यालय सभागार में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं गणमान्य व्यक्तियों को सडक सुरक्षा के उद्देश्य एवं इसके महत्व के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी। पुलिस अधीक्षक यातायात के अनुसार 32 वां सडक सुरक्षा माह के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 22 और 23 जनवरी को कक्षा 05 से कक्षा 10 तक के छात्र-छात्राओं के लिय आनलाइन निबन्ध एवं स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गयी। इस आनलाइन प्रतियोगिता में 98 छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।

छात्र-छात्राओं द्वारा प्रेषित किये गये स्लोगन एवं निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान चयनित किये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी डालनवाला एवं क्षेत्राधिकारी यातायात की एक समिति गठित की गयी। गठित समिति के अनुसार स्लोगन प्रतियोगिता में पीहू वालिया पुत्री अवनीश वालिया, ओलम्पस हाई स्कूल कक्षा 08 (जिनका स्लोगन: जल्दबाजी, तेजगति, लापरवाही से करो इंकार, जो परिवार की सुरक्षा हो चाहते तो ट्रेफिक नियमों का करो सत्कार। हैल्मेट हो सर पर और सीट बैल्ट का रहे मान……….. प्रदूषण का हो रजिस्ट्रेशन और गाडी के कागज हों पूरे, इस बात का भी रहे ध्यान…………) द्वारा प्रथम स्थान तथा द्वितीय स्थान पर प्रणिका गर्ग पुत्री कुलभूषण गर्ग, सेन्ट जोसफ एकेडमी कक्षा 10 एवं तृतीय स्थान पर ध्रुव उनियाल पुत्र महेश्वर प्रसाद उनियाल सेन्ट जोसफ एकेडमी कक्षा 10 रहे ।

निबन्ध प्रतियोगिता से किया जनता को जागरूक

इसी क्रम में निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एकेश्वर पुत्र वेद प्रकाश, केन्द्रीय विद्यालय इण्डियन मिलेट्री एकेडमी देहरादून कक्षा 08 द्वितीय स्थान पर तनीषा नयाल पुत्री निर्मल सिंह दून इन्टरनेशनल स्कूल कक्षा 09 एंव तृतीय स्थान पर आयुष्मान मिश्रा पुत्र अजय मिश्रा, सेन्ट जोसफ एकेडमी कक्षा 07 रहे।

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अपराध/नगर/ग्रामीण तथा क्षेत्राधिकारी नगर/सदर/डालनवाला/मसूरी तथा निरीक्षक यातायात/सीपीयू एवं मीडियाकर्मी तथा अन्य यातायात/सीपीयूकर्मी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

नवीनतम

मुख्यमंत्री ने किया विकास पुस्तिका सशक्त नेतृत्व, समृद्ध उत्तराखण्ड का विमोचन

राज्य स्थापना के इस कालखण्ड में स्थापित हुये विकास के नये प्रतिमान उत्तराखण्ड को देश का अग्रणी राज्य बनाना हमारी प्रतिबद्धता -मुख्यमंत्री उत्तराखंड : मुख्यमंत्री पुष्कर...

उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में साढ़े 3 लाख करोड़ से अधिक के एमओयू साइन

10/ 11 दिसंबर को स्कूली छात्रों और आम जानता के लिए खुला रहेगा एग्जीबिशन एरिया एमओयू के ग्राउंडिंग पर सरकार का फोकस देहरादून। उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट...

इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर छाई शाहरुख खान की जवान, अस्त्र अवॉर्ड में नॉमिनेट होने वाली बनी इकलौती इंडियन फिल्म

♣♣♣ शाहरुख खान की जवान ने अपनी कमाई से बॉक्स ऑफिस को हिला डाला था। सिनेमाघरों के अलावा एटली की इस मल्टीस्टारर फिल्म ने ओटीटी...

ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट की व्यवस्थाओं से जुड़े श्रमिकों, पर्यावरण मित्रों को मुख्यमंत्री ने दिया धन्यवाद।

श्रमिकों के साथ भोजन कर इस महत्वपूर्ण आयोजन में उनके योगदान को सराहा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को एफ.आर.आई. में सूचना एवं लोक...

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर सोमवार को भी खुला रहेगा उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट” के आयोजन स्थल पर “एग्जीबिशन एरिया”

इन्वेस्टर्स समिट के एक्जीबिशन एरिया में रविवार की बड़ी संख्या में पहुँचे स्कूली छात्रों और आम जनता मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम...

अमित शाह ने सीएम धामी को दिए 100/100 मार्क्स

बोले, धामी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड ने की सर्वाधिक प्रगति ‘मिशल सिलक्यारा’ की सफलता का श्रेय भी दिया धामी को कहा शांत मन और आत्म विश्वास...

मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने देश व विदेश से पहुंचे निवेशकों को इन्फास्ट्रक्चर पर संबोधन दिया

देहरादून।  कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने उत्तराखण्ड ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट-2023 के दूसरे दिन के प्रथम सत्र में देश व विदेश से पहुंचे निवेशकों को...

रिलायंस शो रूम डकैती का इनामी बदमाश गिरफ्तारी के बाद हुआ घायल

प्रेमनगर के जंगल में विक्रम ने पुलिस पार्टी पर किया हमला, पैर में लगी गोली दो लाख का इनामी विक्रम की निशानदेही पर लोडेड पिस्टल...

गृहमंत्री अमित शाह आज उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को दो दिवसीय उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का शुभारंभ किया था। दो दिवसीय उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का आज...

सीएम धामी ने वरिष्ठ भाजपा नेता ‘गांववासी’ के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा कार्यालय, देहरादून पहुंचकर पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता मोहन सिंह रावत ‘गांववासी’ के पार्थिव शरीर पर...